१२ फर्जी नगरसेवकों को उनके वेतन और भत्तों से ३९ लाख ९५ हजार ८३३ रुपये वसूल का दिया सिकायत पत्र

By: rajaram
Aug 11, 2021
160

मुबंई: १२ फर्जी नगरसेवकों को उनके वेतन और भत्तों से ३९ लाख ९५ हजार ८३३ रुपये वसूल करने के लिए लिखने की जानकारी मनपा सचिव ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को दी हैं। इसमें ३ भाजपा,३ शिवसेना,३ कांग्रेस,१ एनसीपी और २ निर्दलीय नगरसेवक हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने मनपा के सचिव विभाग से जानकारी मांगी थी कि भंग किए गए नगरसेवक के वेतन और भत्ते की वसूली कर ली गई है। मनपा सचिव ने आरटीआई के तहत दी गई जानकारी में २४  नगरसेवकों की सूची दी, जिनके पद विभिन्न कारणों से खाली हुए हैं। १२ नगरसेवकों ने ३९  लाख ९५ हजार ८३३  रुपये का भुगतान नहीं किया। तो ९ नगरसेवकों ने तुरंत राशि का भुगतान कर दिया है। ३ नगरसेवक ऐसे हैं जिन्हें अयोग्य ठहराए जाने के बाद भी एक भी राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

बकाया भुगतान नहीं करने में भाजपा, शिवसेना और कांग्रेस के नगरसेवक अव्वल है। इसमें भाजपा के मुरजी पटेल ५.६४ लाख रुपये, केशरबेन पटेल ५.६५ लाख रुपये और भावना जोबनपुत्र ३.४९ लाख रुपये का भुगतान नहीं किया हैं। कांग्रेस से राजपति यादव ५.६४ लाख रुपये, किनी मोरेश ४.४८ लाख रुपये और भारती ढोंगड़े १,८१ लाख रुपये देने को तैयार नहीं हैं। राकांपा की नाजिया सोफी ७.२१ लाख रुपये नहीं दे रही हैं। निर्दलीय चंगेज मुल्तानी ७९ हज़ार रुपये और अंजुम असलम ४५.हज़ार रुपये का भुगतान नहीं किया हैं।

 अनिल गलगली ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि राशि का भुगतान नहीं करने वाले नगरसेवकों की संपत्ति को सील किया जाए ताकि बकाया पैसे की रिकवरी हो सके।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?