बाढ़ प्रभावित ग्राम कुतुबपुर में लोगों की समस्याओं से रूबरू होते एसडीएम रमेश मौर्या व बीडीओ अरुण कुमार वर्मा

By: Md Shaukat
Aug 10, 2021
328


बारा : सेवराई एसडीएम रमेश मोरिया और वीडियो अरुण कुमार ने मंगल के रोज शाम को कर्मनाशा के बाढ़ से प्रभावित कुतुबपुर का दौरा जायजा लिया और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विपिन राय से गांव वालों की समस्या से रूबरू हुए।  कर्मनाशा में जल स्तर बढ़ने के कारण कुतुबपुर ग्राम सभा चारों तरफ से कर्मनाशा की बाढ़ से घिर गया है। आवागमन के रास्तों पर पानी भर जाने की वजह से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। इस दिशा में एसडीएम रमेश मौर्य की ओर से तत्काल नाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की कोई असुविधा न हो। इस संबंध में मौके पर मौजूद हल्का लेखपाल जीत लाल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों की सहायता के लिए प्रशासन की ओर से तत्काल जरूरी सहायता मुहैया कराई जा रही है। इसी क्रम में कुतुबपुर ग्राम सभा को दो नावें  उपलब्ध कराई गई ताकि लोगों के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो । अन्य जरूरी सहायता भी आवश्यकतानुसार मुहैया कराई जाएगी प्रशासन से सहायता मिलने के बाद। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विपिन राय ने गांव के लोगों की समस्याएं एसडीएम के सामने रखी, जिस पर एसडीएम महोदय ने हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।




Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?