जल, जंगल, जमीन है आदिवासी समाज की पहचान

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 09, 2021
271

ग्रामीणों ने कुल देवता के प्रसाद स्वरुप अखिलेश को भेजा अंगवस्त्र_


By:नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर :  विश्व आदिवासी दिवस पर जनपद के खलीलाबाद विधनसभा क्षेत्र के आदिवासी गाँव छितौना में जनजाति समाज को समाजवादी पार्टी से जोड़ने के उद्देश्य से विधनसभा क्षेत्र के सम्भावित प्रत्याशी वरिष्ठ सपा नेता पवन कुमार छापड़िया उर्फ पप्पू भईया द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ कुल देवी की पूजन अर्चन से हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों ने २०२२ में सपा की सरकार बनने की प्रार्थना की और प्रसाद स्वरुप सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए एक अंग वस्त्र ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह को भेंट किया। 


 इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि पूर्व में सपा सरकार ने आदिवासियों के हित में अनेक कार्य किए हैं। आगे भी सपा की सरकार बनने पर किए जाएंगे और अधिकार दिलाए जाएंगे।

 सिंह ने कहा कि  जल, जंगल, जमीन से बेदखल हो रहे आदिवासियों को उनके हक समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर दिलाए जाएंगे। उनके हित में योजनाएं भी बनेंगी।

 कार्यक्रम आयोजक पवन छापड़िया ने कहा कि देश का लगभग २० प्रतिशत भाग आदिवासी प्रदेश है। जहां अनुमानतः राष्ट्रीय संसाधनो का ७० प्रतिशत खनिज, वन, वन्य प्राणी, जल संसाधन तथा सस्ता मानव संसाधन विद्यमान है, फिर भी यहां के लोग विस्थापित हो रहे हैं। जिसके कारण वे अपने मूल एवं समृद्ध देशज ज्ञान से दूर हो जा रहे हैं। छापड़िया ने गाँव में शीघ्र ही एक विद्यालय की स्थापना की घोषणा की,जिससे ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त हो गया।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कार्यक्रम आयोजक पप्पू भईया के सौजन्य से सभी को उपहार स्वरुप वस्त्रादि भी वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन रणजीत सिंह ने किया जिसमे प्रमुख रुप से बलराम सिंह, अमित राबर्ट,आकाश हिज़केल, रवि यादव, महानंद पाल,अभिषेक यादव,रामस्नेही गुप्त, सनी, आनंद,रामबाबू, शिखर,राजू, राहुल, व नासिर सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?