सिंगरौली पुलिया हुई ध्वस्त,नाले में गिरी वैन,मासूम की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 08, 2021
397

उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में मासूम बालक ने तोड़ा दम, आधा दर्जन घायल, जरहा मुख्य मार्ग की घटना,दो दर्जन गांवों का आ वागमन ठप,

 By:सोनू विश्वकर्मा/राकेश विश्वकर्मा 


सिंगरौली  : माड़ा थाना क्षेत्र के जरहा मुख्य मार्ग की एक जर्जर पुल धराशायी हो गयी। जहां एक ओमिनी वैन नाले में गिर पड़ी। इसमें सवार एक मासूम बालक की बैढऩ के निजी हॉस्पिटल वंदना में आज सुबह मौत हो गयी थी। जबकि इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल भी हो गये हैं। हादसे की मुख्य वजह जर्जर पुल बतायी जा रही है। घटना के संबंध में माड़ा टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि ओमिनी वैन कार नं.एमपी ६६ सी ७४५५ में सवार होकर रजमिलान की ओर से अपने घर रौंदी गुरूवार की रात करीब १२ से १ बजे के बीच जा रहे थे।  जरहा ग्राम पंचायत के क्षतिग्रस्त पुलिया के छत के साथ वैन भी नाले में गिर गयी। वाहन में करीब ७ लोग सवार थे। जिसमें तीन साल के मासूम अमर साहू निवासी रौंदी को भी चोटे आयी थीं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थल पहुंच घायलों को तत्काल बैढऩ के निजी अस्पताल वंदना में भर्ती कराया गया। जहां रात में ही तीन साल के मासूम की मौत हो गयी। उन्होंने आगे बताया कि पुलिया पहले से जर्जर थी। पुलिस द्वारा एक साइड में बैरिकेट लगाया गया था। वाहनों का किसी तरह आवाजाही हो रही थी। लेकिन बीती रात पुलिस के गिरने से उक्त मार्ग का आवागमन भी बाधित है। 


दो दर्जन गांवों का आवागमन ठप

जानकारी के मुताबिक जरहा पुल के धराशायी होने से क्षेत्र के जरहा, कटौली, सितूल, नौढिय़ा सहित करीब दो दर्जन गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है। यहां के ग्रामीण बताते हैं कि दो साल पहले पुलिया का निर्माण कार्य हुआ था। निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ताविहीन कार्य को लेकर ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया था, लेकिन तत्कालीन क्रियान्वयन एजेंसी के कर्ताधर्ता किसी का  नहीं सुना और घटिया निर्माण करा दिया। जिसका नतीजा सबके सामने है। युवा समाजसेवी पप्पू सिंह निवासी जरहा ने बताया कि इस हादसे में मलबे के साथ वैन कार नाले में समा गयी। जहां ७ लोगों को गंभीर चोटे आयी हैं। ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल स्वयं के वाहन से रवाना किया गया। मौके पर कोई पुलिस कर्मी नहीं पहुंचे थे। 

हादसे में इन्हें आई चोटें

बताया जा रहा है कि वैन वाहन में सवार मासूम सहित ७ व्यक्ति सवार थे। जिसमें इस हादसे में अनिल शाह उम्र २८ वर्ष, ललिता देवी शाह उम्र २६ वर्ष, राजेश शाह उम्र 32 वर्ष, पानपती शाह उम्र ३० वर्ष, गिरजा प्रसाद शाह उम्र ३५ वर्ष, राधाकृष्णा शाह उम्र २२ वर्ष, अमर शाह उम्र 3 वर्ष घायल हो गये। जिनमें से मासूम अमर शाह की हालत नाजुक थी। उपचार के दौरान बैढऩ के एक निजी वंदना हॉस्पिटल के चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इधर आरोप है कि पुलिस आधी रात को पहुंची। जब वहां घायल अस्पताल के लिए रवाना हो गये थे। माड़ा पुलिस ने सरासर झूठ बोला है कि घायलों को पुलिस ने रवाना किया है।  

घटिया निर्माण कार्य की खुली पोल 

जानकारी के मुताबिक जरहा पुल का निर्माण कार्य एनसीएल के सीएसआर मद  के द्वारा दो वर्ष वर्षो पूर्व कार्य कराया गया था, किन्तु घटिया निर्माण कार्य होने की वजह से पुल धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होने लगी और गुरूवार की आधी रात भरभराकर पुलिया का छत गिर पड़ा। पुलिया के टूटने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। आरोप है कि यह पुलिया कमीशनखोरी की भेंट में चढ़ गयी


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?