7 अन्तरजनपतीय लुटेरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 17, 2018
426

बस्ती : परसरामपुर थाना के सालेपुर गांव के पास से 7 अन्तर्जनपदीय खानदानी लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इन के बाप भी लूट और चोरी का काम करते थे और अब यह लुटेरे अपने बाप की विरासत सम्भाल रहे हैं, पकड़े गए लुटेरों का आपराधिक इतिहास बहोत लम्बा है,पिछले 10 सालों से इन लुटेरों ने कई लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया,लूट और हत्या के मामले में कई बार जेल भी जा चुके हैं, इन के पास से चोरी और लूट के लगभग एक लाख के जेवरात,एक असलहा व कारतूस पुलिस ने बरामद किया है,पकड़े गए लुटेरे बहराइच और बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं,घूम-घूम कर कई जिलों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, इन लुटेरों की सबसे अनोखी बात यह है की लूट और चोरी की घटनाओं में यह साइकिल का प्रयोग करते थे,लुटेरों की यह गैंग साइकिल से अलग-अलग टोली बना कर चलते थे, जिस घर में लूट या चोरी करनी होती थी वहां पर साइकिल से पहुंचते थे,साइकिल को थोड़ी दूर पर कहीं छिपा देते थे, इस के बाद गैंग चिंहित किए गए घर पर धावा बोल कर चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते थे, और साइकिल से अलग-अलग होकर फरार हो जाते थे,एएसपी पंकज का कहना है की पिछले दिनों परसरामपुर में हुई चोरी में यही गैंग शामिल था,इस के अलावा जिले में कई चोरी की घटनाओं को पहले भी यह लोग अंजाम दे चुके हैं, मामले की जांच चल रही है,इन का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है,


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?