गन्ने के खेत में युवक का कई दिन पुराना कंकाल नुमा मिला सड़ा गला शव

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 05, 2021
351

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी

बीकापुर : भगन दराबगंज मार्ग के समीप अमौनी चकिवा गांव के बगल गन्ने के खेत में गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 28 वर्षीय अज्ञात युवक का कई दिन पुराना सड़ा गला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गुरुवार सुबह गांव के कुछ बच्चे गन्ने के खेत में जानवरों के लिए घास काटने के लिए गए थे। गन्ने के खेत में शव देख कर बच्चों द्वारा गांव में जाकर सूचना दी गई। मौके पर आसपास गांव के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पीआरबी पुलिस के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, तारुन थाना अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, शशीकांत पांडेय,रामपुर भगन चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार पाल द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की गई है। गन्ने का खेत अमौनी चकिवा निवासी हरीराम बर्मा का बताया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात युवक का शव कई दिन पुराना लग रहा है। जो पूरी तरह से सड़ चुका है और कंकाल में तब्दील हो रहा है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?