बीएमसी ने मुंबई में रात १० बजे तक दुकानें खोलने की दे दी अनुमति ,लोकल ट्रेन में सफर करने की सफर करने का नही हैं इजाजत

By: rajaram
Aug 03, 2021
355

मुंबई : व्यापारियों और दुकानदारों की लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करते हुए बीएमसी ने मुंबई में रात 10 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है। फिल्मों की शूटिंग को भी मंजूरी दे गई है। मगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आम जनता को मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने की इजाजत देने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

राज्य सरकार द्वारा सोमवार को छूट की घोषणा के बाद बीएमसी ने भी देर रात मुंबईकरों के लिए राहत की घोषणा की। बीएमसी कमिश्नर आई.एस. चहल ने आदेश जारी करके कहा, ‘मुंबई में पिछले दो सप्ताह में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट १.७६ प्रतिशत रहा है और सिर्फ १८.९७ प्रतिशत ऑक्सिजन बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है। इसीलिए मुंबई में ब्रेक द चेन अभियान के तहत छूट दी जा रही है। यह मंगलवार से लागू होंगी।’

राज्य सरकार ने नई गाइडलाइंस में कई छूट दी हैं। हालांकि मुंबई और ठाणे जैसे इलाकों में राहत देने का फैसला करने का अधिकार संबंधित महानगरपालिका को दिया गया है। ‘ब्रेक द चेन’ अभियान के तहत राज्‍य के ११ जिलों कोल्हापुर, सांगली, सतारा,पुणे,रत्‍नागिरी, सिंधुदुर्ग,सोलापुर,अहमदनगर, बीड, रायगड और पालघर में लेवल ३ के प्रतिबंध जारी रहेंगे। सरकार ने मंदिर,मस्जिद सहित किसी भी धार्मिक स्थल को अगले आदेश तक नहीं खोलने के लिए कहा है। सभी सिनेमाघर, ड्रामा थियेटर और मल्‍टिप्‍लेक्‍स अगले आदेश तक बंद ही रहेंगे। 

राज्य सरकार के नए आदेश के अनुसार, सभी कृषि गतिविधियां, सिविल वर्क, औद्योगिक गतिविधियां और सामान ढुलाई पूरी क्षमता से चलेगी। जिम, योग सेंटर, सैलून, ब्यूटी पार्लर और स्पा ५० फीसद क्षमता से खुल सकेंगे, लेकिन एसी के इस्तेमाल की मनाही है। ये सोमवार से शुक्रवार रात ८ बजे और शनिवार को दोपहर ३ बजे तक खुले रहेंगे। रविवार को पूरी तरह बंद रहेंगे।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?