अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी के साथ ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा गोष्ठी का आयोजन

By: Izhar
Jul 31, 2021
310


गाजीपुर : अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा जनपद गाजीपुर का भ्रमण एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई। सर्वप्रथम पुलिस लाईन में सलामी ली गई। उनके द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपराध गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाय। थाने पर आए प्रत्येक फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करें। गरीब, असहाय, आसक्त, व महिलाओं के समस्याओं को प्राथमिकता दें वह उनकी समस्याओं के निराकरण में वरीयता दें।


समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त  प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही कर जल्द से जल्द निस्तारण करें। महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने तथा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?