उत्तर प्रदेश सरकार बनाने को लेकर २०२२ के मिशन के अंतर्गत छोटी पार्टियों के अध्यक्षो ने महागठबंधन के लिए जमावड़ा

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 27, 2021
346


By.जावेद बिन अली 

 वाराणसी: दिनांक २४/०७/२०२१  वाराणसी स्थिति धर्म चक्र विहार इन्टर कालेज मे सुबह ११  बजे से रात ८ बजे तक चली मीटिंग अगले दिन २५/०७/२०२१को एक मिटिंग चंदौली विधानसभा मे हुई l

दिनांक २५ जुलाई २०२१ को सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने अपने विचार रखे और 2022 मिशन को लेकर प्रदेश सरकार को परिवर्तन करने के लिए हरियाणा से चलकर आए महान योद्धा राज कुमार सैनी पूर्व सांसद, मोहम्मद सुलेमान ,हरिशंकर सफरीवाला जी.विश्वात्मा उर्फ भरत गांधी जी.डॉ० अनवर सलीम राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल अमन पार्टी.निसार अहमद शेख. आई पी कुशवाहा. साहब सिहं धनगर.सुरेंद्र कुशवाहा. नरेश उत्तम. सुरेश पाल.हेमंत कुशवाहा. मेजर अमर सिह चौहान. ईश्वर दयाल सिंह. चन्द्र भान सिंह पटेल. घनश्याम सिंह कोरी. इनजीनियर सलीम अख्तर.आई पी कुशवाहा. महेंद्र यादव.रामगोपाल. चौधरी आर एन मानव.डॉ० राजवीर सिंह. शिव प्रसाद विश्कर्मा. नेशनल अमन पार्टी ने कार्यक्रम में भागीदारी निभायी।

(मुख्य राजनैतिक मुद्दा)

१- सभी राजनीतिक दलों को मोका मिल चुका है।ये सिवाए अपना पेट भरने के अलावा कुछ नहीं किये।इनके उपर बार बार यकीन करके अपने बच्चों के भविष्य के साथ गद्दारी मत करो ।

२-संसद और विधानसभा मे थैलीशाहों. अपराधियों और दलालों धनलोलुप लोगों का बहुमत हैं ।इनका खात्मा करने के लिए भारतमाता के सच्चे खिदमतगारों, ३,एक हो जाओ.वर्ना भारत मे सिर्फ गिद्ध राज करेंगे और तुम्हारी नस्लों की बोटियाँ नोचेंगे ४-बुद्धिजीवियो.नवजवानों. किसानों और बेटियों.से अपील हैं की वे चुपचाप न बैठे. नहीं तो पुरा देश जेलखाना और कत्लगाह बन जायेगा अभी वक्त है डरे।

मत ।गिद्धराज नेता और उनके चमचे सिर्फ कागजी बाघ है ।संघटन और वोट से इनकी हवा निकाल दे५ -इस बार गिद्ध लोग धनबल.बाहुबल और पुलिस की लाठी का इस्तेमाल करेंगे। आप चुपचाप वोट डालना सुखों,६-वंचित जाती के नेताओं का पालतू कुत्ते की तरह इस्तेमाल होगा। आपका वोट लूटने के लिए पद लेकर आये हैं जो आपका सौदा करेंगे। जब आप बर्बाद हो रहे हैं तो ये कहा थे।ये अपने परिवार के लिए नोटों का पहाड़ बना रहे हैं ।इनकी मीठी मीठी बातों मे मत आना ।सुनना सबकी और मतदान करना हमारे लिए।

मौका दिया तो हम आपकी जिदंगी बदल देगें ।

१-जाती.वर्ण. परिवार और सम्प्रदाय की दादागिरी का खात्मा। प्रत्येक को समान मौका,२-पुलिस. तहसील मे तीन माह के अंदर घुसखोरी का खात्मा। सरकारी नौकरो को जनता का दोस्त बनाना हैं।कानून राज होगा ।नेता. पुलिस की साठ.गाठ समाप्त होगी,३-संख्या के आधार पर सभी क्षेत्रों मे कडी आरक्षण व्यवस्था,४-भ्रष्टाचारी ही रिश्वतखोरी. मुनाफाखोरी. आदमखोर व्यवस्था को जन्म देता हैं । यह ठीक हैं तो सब ठीक। हम इसे छह माह मे दुरुस्त करेंगे,६-किसानों की सारी समस्याओं का हल छह माह मे ६-बेरोजगारी सिर्फ छह माह मे दूर कर देगें, ७-सरकारी कर्मचारियों की पेंशन और सुविधाओं का विस्तार .जिससे वहनिश्चित होकर सेवा कर सकें,९-पढाई लिखाई और दवा की व्यवस्था मुफ्त और खर्चीली बीमारियों जैसे कैसर. दुर्घटना. गुर्दा आदि का खर्चा .सब खर्च सरकार उठाएगी,९-सस्ती.शीघ्र.प्रभावी और सुलभ न्याय व्यवस्था सब के लिए १०- रोटी. बेटी और खेती की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता हैं ११-असली भारतीए संस्कृति का जनजागरण।जंगली और परम्पराए राष्ट्र निर्माण में घातक हैं. इससे हम जनता को सचेत करेंगे,१२-पाकिस्तान. बाग्लादेश. नेपाल. भूटान. अफगानिस्तान. श्रीलंका और म्यांमार की जनता का दिल जीतने के लिए नयी राष्ट्रीय नीति का निर्माण करेंगे,१३ -महगाई रोकने के लिय मूल्य निति आयोग.मठ मंदिरों और अन्य धर्मों की सम्पत्तियों की सुरक्षा के लिए आयोग तथा जनहित मे उपयोग. भूमि. भवन वाहन और अन्य सम्पत्तियों का जातीय आधार पर सर्वोक्षण आयोग,१४-पिछली सरकारों द्वारा किए गये फैसलों की समीक्षा।नियुक्तियों की समीक्षा और जनता की धन की बर्बादी कियें जाने की जाच,१५- पिछली सरकारों के आय व्यय के रिपोर्ट की समीक्षा,१६-समाज विरोधी तत्वों को एक साल के लिए नियमों के तहत जेल,१७-गरीबों के लिए बिजली के बिल मे बारी छुट होगी ।

साथ ही गठबंधन के राजकुमार सैनी पूर्व सांसद जी ने अवगत करवाया की महागठबंधन को जो रूपरेखा है उसमें प्रतिवर्ष के लिए एक सीएम व पांच डिप्टी सीएम बना कर,५ साल में ५ सी एम.और २५ डिप्टी सीएम लोकतंत्र को बचाने के लिए संविधान को पूण रुप से बचाया जा सके .।

आओ सब मिलकर हाथ मिलाते हैं

एक मंच पर आकर आवाज़ लगातें हैं 

आवाज़ दो हम एक हैं ।

अबकी बार महागठबंधन सरकार 

महा गठबंधन जिन्दाबाद

भारतीए एकता मंच जिन्दाबाद

नेशनल अमन पार्टी जिन्दाबाद

सर्वदल एकता जिन्दाबाद

लड़ाई ९० बनाम १० परसेंट से है समस्त संगठनों को एकत्रित करते हुए एकता के साथ सभी परिवारों को रोजगार और उनके अधिकारों को दिलाने का कार्य करेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?