कोरोना वायरस संक्रमण की वैक्­सीन लगाने बड़ी संख्या में पहुंच लोग

By: rajaram
Jul 26, 2021
288

मुंबई : देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण की वैक्­सीन लगाने का काम युद्ध स्­तर पर जारी है। महाराष्ट्र मे भी बड़ी संख्­या में रोजाना लोगों को कोरोना वैक्­सीन की डोज लगाई जा रही है। इस बीच मुंबई के धारावी का एक वीडियो रविवार को सामने आया है। इसमें टीकाकरण केंद्र के बाहर सैकड़ों की संख्­या लोग वैक्­सीन लगवाने के लिए जुटे दिखाई पड़ रहे हैं। इस दौरान लोगों के बीच ना तो सोशल डिस्­टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही अधिकांश लोग फेस मास्­क लगाए हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि धारावी के एक टीकाकरण केंद्र के बाहर बड़ी संख्­या में लोग खड़े हैं। केंद्र के बाहर लोगों की लंबी लाइन भी देखी जा सकती है। बता दें कि रविवार को मुंबई में आमतौर पर टीकाकरण अभियान बंद रहता है, लेकिन रविवार को धारावी में कोरोना वैक्­सीन के लिए खास केंद्र खोला गया था। इसकी जानकारी मिलते ही रविवार होने के चलते बड़ी संख्­या में लोग वहां पहुंच गए। इस दौरान लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। साथ ही फेस मास्­क भी नहीं लगाए हैं। ऐसे में संक्रमण बढ़ने की आशंका बनी हुई है। वहीं बीएमसी ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि २६ जुलाई को मुंबई के ३० केंद्रों पर कोरोना वैक्­सीन लगाई जाएगी।

 बीएमसी के अनुसार यह टीकाकरण कार्यक्रम सुबह ९ बजे से शाम ५ बजे तक चलेगा। उसने जानकारी दी है कि इस टीकाकरण कार्यक्रम में ५० फीसदी टीका ऑनलाइन और ५० फीसदी टीका आन स्­पॉट रजिस्­ट्रेशन के जरिये लगाया जाएगा। इस दौरान पहली और दूसरी डोज, दोनों ही लगाई जाएंगी।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?