SINGRAULI BREAKING : ओवर टेक के चक्कर में 3 की मौत 2 गम्भीर रूप से घायल

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 25, 2021
378


By: सोनू विश्वकर्मा /राकेश विश्वकर्मा

सिंगरौली/बड़ोखर : बरगवाँ क्षेत्र अन्तर्गत बड़ोखर NH-४ रोड में आटो की ओवर टेक के चक्कर में दो वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर जिसमें २ महिला व १ पुरुष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और २ गम्भीर रूप से घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार आटो संख्या- MP66-R1964 जिसका चालक-विजय कुमार साकेत उम्र लगभग २० वर्ष निवासी घिनहागांव है जो की मझिगवां से चलकर बरगवाँ की ओर जा रहा था और दूसरी गाड़ी संख्या-CG15-DD4955 की वाहन बरगवाँ तरफ से सिंगरौली की ओर जा रही थी जिससे दोनों की आपस में जोरदार भिड़त हुई जिसमें से आटो वाहन में चालक समेत 5 लोग बैठे थे जिसमें से १ चालक व २ यात्रियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और २ यात्री गम्भीर रूप से घायल हैं जिन्हें बरगवाँ पुलिस की सहायता से उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। दूसरी छोटी गाड़ी संख्या- CG15-DD4955 जो की बरगवाँ की तरफ से सिंगरौली की तरफ जा रही थी जो कि टक्कर के पश्चात चालक मौके से फरार हो गया है।

दुर्घटनाग्रस्त में मृतकों एवं घायलों के नाम

मृतकों के नाम - सोबरनिया पति-परमसुख उम्र-५९ वर्ष निवासी- बड़ोखर, सुन्दरमणि केवट पिता-सुभरन केवट उम्र -४० वर्ष लगभग निवासी- देवरा, तिनगुड़ी, विजय साकेत पिता-मायाराम साकेत निवासी- मझिगवां उम्र -२५ वर्ष बताई गई है। घायलों की अभी तक जानकारी की पुष्टि नहीं हो पाई है वो जल्दी ही अपडेट की जाएगी।

जब हमें घटना की खबर हुई तो हम टीम के साथ फ़ौरन घटना स्थल पर पहुँचें। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया है।

बरगवाँ थाना प्रभारी-नागेन्द्र प्रताप सिंह पूरे बल के साथ मौके पर पहुँचे है । आगे की जांच चल रही है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?