सपा नेता पवन ने किया चौपाल चर्चा

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 24, 2021
183


by:नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : प्रसिद्ध समाज सेवी  सपा नेता पवन छापड़िया उर्फ पप्पू भाईया के खलीलाबाद विधनसभा के मोहम्मदपुर कठार गाँव में आयोजित चौपाल चर्चा में पहुंचने पर सैकड़ो ग्रामवासीयों ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया तो पप्पू भईया ने बाल-बुजुर्ग सभी का यथोचित सम्मान किया।

चौपाल चर्चा के दौरान आयी ग्रामीणों की समाधान का दृढ़तापूर्वक आश्वासन देते हुए श्री छापड़िया ने कहा कि बगल से गुजर रही मगहर-कटसहरा मार्ग का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया टेंडर प्रक्रियाधिन है। जल्द ही निर्माण र्कार्य शुरु होगा। वैसे उन्होने आजादी के सात दशकों के बाद भी गाँव में एक  शिक्षा का मंदिर तक पूर्ववर्ती जनप्रतिनिधियों व सरकारों ने नही बनवा पायी।चौपाल में ग्रामीणों ने खुल कर समस्याओं को अपने चहेते नेता से साझा किया।चौपाल का संचालन रणजीत सिंह ने किया। तो इस अवसर पर पर सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?