:गोवंडी मे अवैध ३ मंजिल इमारत गिरने सेएक परिवार के ४ की मौत १४ घायल

By: rajaram
Jul 23, 2021
267


मुंबई :मानखुर्द शिवाजीनगर विधानसभा के अंतर्गत शिवाजी नगर पुलिस थाने की हद मे रूम नंबर १,सी लाइन बाम्बे सिटी हॉस्पिटल के पास सुबग ४ बजे के करीब एक तीन महीने पहले बनाई गई तीन मंजिल अवैध तरीके बनाई गई धराशायी हो गई इस अवैध मकान को गिरने के कारण घर मालिक सहित चार लोगो की घटना स्थल पर मौत हो गई१४ लोग घायल हो गए है  । आप  को बता दे की एह इलाका एम पूर्व एम विभाग के अंतर्गत आता है। इस इलाके मे  अवैध बाधकम इसी तरह के हजारो बाधकम बनाया गया है । और नया काम चालू भी है । और कभी भी और एकइससे बड़ा हादसा हो सकता है । इस मामले मे संबन्धित अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करनी चाहिए ।

 इस हादसे मे मरने वाले जाबीर रेहमतुला शेख ( घर मालीक वडील)  उम्र ८० वर्, नेहा उर्फ मुशिरा मोहमद परवेज शेख ( घर मालका मुलगी)  उम्र २४ वर्ष,शमशाद बेगम मोहम्मद परवेज शेख ( घर मालीक पत्नी) उम्र ५० वर्षे, परहीन परवेझ शेख ( घर मालीक की लड़का उम्र २० वर्ष,है । 

घायलो के नाम जिसका इलाज राजावाड़ी दवाखाना मे होरहा है 

परवेज मोहम्मद शेख उम्र ७२ वर्ष, समान उत्तम हिमरो उम्र  २२ वर्ष, भास्कर उम्र ३५ वर्ष,अमोल बढाई उम्र ३८ वर्ष ,चामल सिंग उम्र २४ वर्ष है । 

सायन दवाखाना मे हो रहा है उसका नाम

मोहम्मद फैजान शरीफ कुरेशी उम्र २१ वर्ष,शफिफ हाजी अली हुसेन कुरेशी उम्र २३ वर्ष,नम्रा मोहम्मद शरीफ कुरेशी उम्र १६  वर्ष है । 

बॉम्बे सिटी हॉस्पिटल शिवाजीनगर मे इलाज चालू है 

 शहनाई मोहम्मद रफी कुरेशी उम्र २६ वर्ष,यास्मीन बिलाल कुरेशी उम्र २७ वर्ष, बिलाल मोहम्मद शफी कुरेशी उम्र २७ वर्ष, फैजल फरीद कुरेशी उम्र २२ वर्षे,नमरा शाफिक कुरेशी उम्र १६ वर्ष,शरीफ कुरेशी उम्र ५२ वषे,है । 

आस पास को इस मकान गिरने क्षति हुई है उसका नाम 

 १)निजामुद्दीन चिनू मिया शेरावाली ६० वर्ष पत्ता प्लॉट नं. ३/बी/१, अहिल्याबाई होळकर मार्ग, शिवाजी नगर, गोवांडी, मुंबई ४३( जी+२)

२) भास्कर प्रभास मंडल वय ३१ वर्ष  प्लॉट नं. ३/डी/१,अहिल्याबाई होळकर मार्ग, शिवाजी नगर, गोवांडी, मुंबई ४३ (जी+१)

मिली सूत्रो की जानकारी के अनुसार मानपा एम पूर्व विभाग के अंतर्गत इस तरह के अनेक जी +१ जी +२ जी +३ जी +४ जी +५ मंज़िला इमारत काम जोरशोर सुरू है। अनेक सिकायत करने के बाद भी इन भ्रष्ट अधिकारियों के कान मे जु नहीं रेगता है । क्यो की जितनी ऊंची इमारत उतनी ही ऊंचा दाम एक अवैध काम की कीमत ५० हज़ार से सुरू होकर कई लाख तक जाती है । तो कारवाई करेगा कौन जानकारी एसी भी है कई इमारत विभाग के  अधिकारी अवैध बाधकम से वसूली करने के लिए निजी कामगार भी नियुक्त किया है ।  


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?