चोरी के ट्रैक्टर साथ बिहार बार्डर से गिरफ्तार हुआ बदायूँ का शातिरअपराधी सूरज

By: Md Shaukat
Jul 23, 2021
258

गाज़ीपुर: थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा चोरी के एक  ट्रैक्टर के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। चेकिंग के क्रम मे ताजपुर कुर्रा बिहार बार्डर पुलिया से अभियुक्त सूरज राम पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम दुधौनी थाना विल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन नम्बर यू पी ६१ एएल ०२५२ बरामद किया गया । उक्त वाहन के चोरी के सम्बन्ध मे थाना दिलदारनगर पर मु॰अ॰सं॰ ४७ /२१ धारा ३७९ /४११ भादवि का अभियोग पंजीकृत है ।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?