To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
कार्य अपूर्ण होने को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश
by : अब्दुल जब्बार एडवोकेट
भेलसर(अयोध्या)कायाकल्प योजना के तहत रुदौली तहसील की कायाकल्प के लिए ४० लाख रुपये से हो रहा कार्य डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हो सका है।कार्यदायी संस्था द्वारा बरती जा रही शिथिलता के चलते कार्य सुचारू रूप से संपादित न होने के कारण कार्य पूर्ण होने में विलंब हो रहा है।कार्य अपूर्ण होने को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है।इस बाबत तहसीलदार रुदौली द्वारा कार्यदायी संस्था को तीन बार पत्र भी लिखा जा चुका है फिर भी उनकी कार्य प्रणाली ज्यों की त्यों बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार तहसील रूदौली के भवन के आधुनिकीकरण का कार्य कायाकल्प योजना के अंतर्गत ४० लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है।इसका निर्माण कार्य लगभग डेढ़ वर्ष पहले शुरू किया गया था जो आज तक पूर्ण नहीं हो सका है।मंगलवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी व महामंत्री वेद तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ता कुलभूषण यादव,कृष्ण मगन सिंह,साहेब सरन वर्मा,गोरखनाथ तिवारी,गया शंकर कश्यप,रामभोला तिवारी,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो॰फहीम खान,अली हैदर,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,बलदेव शर्मा,शकील अहमद,सालिकराम यादव,गोविंद प्रताप सिंह,शाह अदनान,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,कमरुद्दीन,चंद्रेश पाण्डेय,रजनीश कश्यप,रियाज़ अंसारी आदि अधिवक्ता तहसीलदार रूदौली से मिलकर आक्रोश जताते हुए जल्द कार्य न पूर्ण करने पर आंदोलन को बाध्य होने की बात कही।
इस बाबत तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि तीन बार कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को पत्र भी लिखा जा चुका है फिर भी विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है।कार्य स्थल से जेई व ठेकेदार के बराबर नदारत रहने की वजह से कार्य प्रभावित हो रहा है ।इस कारण डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।अभी फर्श छत व बिजली सहित तमाम कार्य बाकी हैं।जल्द उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers