To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
विकास खण्ड रुदौली परिसर में हुआ भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भेलसर : रूदौली विकास खण्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख के साथ सभी बीडीसी सदस्यों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह ने गांवों में विकास के लिए जनता के सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
लंबे इंतजार के बाद आखिर रुदौली ब्लाक को पुनः वही ब्लाक प्रमुख मिल गया।मंगलवार को विकास खण्ड रुदौली के प्रांगण में आयोजित नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख व सदस्यों ने पद व गोपनीय के साथ साथ कर्तव्य एंव निष्ठा की शपथ ली।ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह ने कहा कि विकास के रथ को आगे ले जाने में सदस्यों के साथ जनता के सहयोग की आवश्यकता रहेगी।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गांव-गांव को आधुनिक सेवाओं और सुविधाओं से लैस किया जाएगा।भाजपा सरकार में हर किसी का ध्यान रखा जा रहा है।उन्होंने कहा कि हम जनता की उम्मीद से ज्यादा खरे उतरने का आश्वसन देते हैं।कहा कि एक महिला के दुबारा ब्लाक प्रमुख बनने से पूरे विकास खण्ड रुदौली की महिलाओं को ताकत मिली है।शिल्पी सिंह ने कहा कि अब आज से सदस्यों के साथ नई पारी शुरू हो रही है जो विकास की ओर जाएगी।
अब यह सभी सदस्य मेरा परिवार हैं उसके साथ मिलकर ग्रामीण विकास को ऊंचाई तक ले जाएंगे और ब्लाक प्रमुख ने शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर मौजूद जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कसौधन,रघुनन्दन चौरसिया,मंडल अध्यक्ष राम दीन वर्मा,शिवराम यगसैनी,विजय संकर शुक्ला,महंत सच्चिदानंद दास,शिव गोविन्द पाण्डेय,दयानन्द शुक्ला को अपना अभिभावक बताया। उन्होंने कहा कि विकास का रथ आगे खींचने में सभी की आवश्यकता रहेगी।ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह ने कहा कि हमें छोटी बहन समझ कर आप लोग अपनी समस्याएं बताएं।शपथ ग्रहण के बाद शिल्पी सिंह ने सदस्यों से कहा कि किसी को भी किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वह मुझसे मिलकर अपनी समस्या जरूर बताएं।छोटी बहन समझकर अपनी समस्या से अवगत कराएं।हमारा पूरा प्रयास होगा कि उसका निराकरण कराया जाए।शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सर्वजीत सिंह ने कहा कि हम हमेशा अपने लोगो के साथ तन मन धन के साथ रहे हैं और हमेशा रहेंगे और हमने पिछले तीन पंचवर्षीय में रुदौली ब्लॉक में बहुत विकास कार्य करवाए है लेकिन कभी भी शिलापट लगवा कर फोटो नहीं खिंचवाया।
इसबार ऐसा नहीं होगा हमारे द्वारा करवाए गए कार्य पर इसबार फीता भी काटा जायेगा और शिलापट भी लगवाया जायेगा ताकि जनता को मालूम हो सके की हमारी ग्राम सभा में क्या और कितना कार्य ब्लॉक प्रमुख ने करवाया है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,लाल जीत सिंह,जिला उपाध्यक्ष शिव गोविन्द पाण्डेय,अंकुर सिंह,अन्नू सिंह,ज़मीर अहमद,आशीष शर्मा,संतोष सिंह प्रधान उधरौरा,लल्लू सिंह,राजेन्दर वर्मा,सरवन सिंह,विकास सिंह पस्ता,राम मनोहर,मो. इरफ़ान,अंकित सिंह,राम करन सिंह,राम सागर सिंह,दिग्विजय सिंह,कल्लू वर्मा,चाँद,परवेज अली आदि लोग उपस्थित रहे।
जिले में सरकारी कार्यक्रमो में पत्रकारो को नही बुलाने की अधिकरियो मनमानी से पत्रकारो में छोभ
पिछले कुछ समय से लगातार जिले में तैनात विभिन्न विभागों के अधिकरियो की मनमानी से पत्रकारो में छोभ है।इसको लेकर न तो कोई जनप्रतिनिधि बोल रहा है न ही सत्ता दल संगठन के पदाधिकारी।पिछले दिनों चाहे जिला पंचायत अध्य्क्ष की शपथ हो या ब्लाकों में प्रमुखों का शपथ ग्रहण हो पत्रकारो को आमंत्रण नही दिया गया है।नाराज पत्रकारो का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे को लेकर अब सूचना निदेशक उप्र व मंडलीय सूचना निदेशक से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगे।जबकि खबरों के लिए पत्रकारो को उचित सम्मान देने व कार्यक्रमो में बुलाने के लिए मुख्यमंत्री का स्पस्ट आदेश है लेकिन जिले में अधिकरियो की लापरवाही से पत्रकारो में छोभ है।
उपजा संगठन दर्ज कराएगा विरोध....राजेंद्र तिवारी
उपजा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि बीडीसी व ब्लॉक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों को न बुलाया जाना एक खेद जनक विषय है जिस पर उपजा संगठन विरोध दर्ज कराएगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers