ट्रेनों के पुनः ठहराव की मांग को लेकर मैदान में उतरे भूत पूर्व सैनिक।

By: Md Shaukat
Jul 18, 2021
231

ग़ाज़ीपुर:गहमर स्टेशन पर ट्रेनों के पुनःठहराव की मांग को लेकर अब भूतपूर्व सैनिकों के साथ व्यवपार मंडल समिति भी मैदान में उतर चुकी है । गहमर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के पुनः ठहराव को लेकर रविवार को ट्रेन ठहराव समिति गहमर ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। ट्रेन पुनः ठहराव की मांग की लेकर अनसनकारियों ने १२ बजे से अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठकर आवाज मुखर की।

पूर्व सैनिक सेवा समिति गहमर क्षेत्र के अध्यक्ष भूतपर्व सूबेदार मारकंडेय सिंह ने कहा कि कोरोना काल से पहले विभूति, मालदह टाउन - भिवानी फरक्का एक्सप्रेस, कामाख्या, अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल सहित  १९ जोड़ी ट्रेनों का ठहराव गहमर रेलवे स्टेशन पर होता था। वर्तमान में इनका ठहराव गहमर रेलवे स्टेशन पर यह कहते हुए बंद कर दिया गया कि यह स्पेशल ट्रेनें हैं और इनके आगे जीरो लगा है। रेलवे के इस फरमान से ट्रेन ठहराव समिति, सैनिकों व अन्य लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नु सिंह ने अनशन को समर्थन देते हुए कहा कि ओमप्रकाश सिंह की पूरी पलटन इस बेमियादी अनशन के समर्थन में हर वक़्त खड़ी रहेगी। यदि जरूरत पड़ी तो लखनऊ और दिल्ली का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। अन्य वक्ताओं ने कहा कि गहमर में ठहराव खत्म किए गए कामाख्या - भगत की कोठी एक्सप्रेस हमें देश के पूर्वोत्तर सीमा और राजस्थान से सटी पाकिस्तान सीमा की तरफ ले जाती है। वही पंजाब मेल वाराणसी, लखनऊ, अंबाला और अमृतसर तक की यात्रा सैनिकों को कराती है। गहमर ठहराव वाली विभूति एक्सप्रेक्स प्रयागराज, दानापुर, मोकामा, दुर्गापुर व हावड़ा जो कि सेना छावनी है वहां तक ले जाती है। अनशन में हेराम सिंह, महेंद्र उपाध्याय, सुधीर सिंह, आनंद सिंह, मास्टर दामोदर सिंह, हृदय नारायण सिंह, ग्राम प्रधान बारा आजाद खां, ग्राम प्रधान करहियां अजय सिंह, धीरेंद्र सिंह, मुरली कुशवाहा, रवींद्र सिंह, नरेंद्र गुप्ता, अमजद हुसैन, आदर्श सिंह सिकरवार, पिंटू सिंह, कामदेव सिंह, अशोक सिंह, कुणाल सिंह, मिथिलेश गहमरी, शिवानंद सिंह, दुर्गा चौरसिया, अनिल यादव, शशि सिंह आदि रहे। अध्यक्षता भूतपर्व सैनिक सूबेदार मेजर मारकंडेव सिंह व संचालन अखंड सिंह गहमरी ने किया।


Md Shaukat

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?