समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों पर जोरदार प्रदर्शन

By: Izhar
Jul 15, 2021
178

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार १५  जुलाई को राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में तहसीलों पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी जगह पार्टी नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित अपना १६ -सूत्रीय मांग पत्र जिलों के अधिकारियों को सौंपा. इसमें पंचायत चुनाव में हिंसा की जांच कराने, रोजगार, किसानों की समस्याएं सुनने जैसी कई मांगें की गई हैं. बता दें अखिलेश यादव ने क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा की गई कथित धांधली और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में प्रदर्शन की अपील की थी. राज्य भर में लाखों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया.


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?