क्राईम मीटिंग में अपराध व अपराधियों पर गहनता से समीक्षा

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 15, 2021
218

by:नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : पुलिस अधीक्षक डॉ०कौस्तुभ द्वारा विगत रात्रि पुलिस लाइन्स स्थित सभाकक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक डॉ०कौस्तुभ द्वारा अज्ञात अभियोगों को वर्क आउट, गौ तस्करी व गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही,अवैध शराब बिक्री निष्कर्षण,मादक पदार्थों की बिक्री,परिवहन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही, थाना क्षेत्र की बीट प्रणाली चुस्त दुरुस्त की जाय, बीट आरक्षी अपने बीट क्षेत्र के गणमान्य लोगों से निरन्तर संपर्क में रहें व बीट क्षेत्र के असमाजिक तत्वों पर पैनी दृष्टि रख उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण के अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही, टॉप १० में चिन्हित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किया जाये तथा टाँप १० अपराधियों की सूची को निरन्तर अद्यावधिक (अपडेट) करते हुए नये अपराधियों को सूची में सम्मिलित करने, आईजीआरएस के लम्बित संदर्भो की समीक्षा,विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मामलों के निस्तारण, जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण,शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने,अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, वांछित अभियुक्त/वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी,पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में समीक्षा कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी, आपराधिक घटना की सूचना पर घटनास्थल पर तत्काल पहुँचने तथा आवश्यक कार्यवाही करनें,आम जनता से अच्छा व्यवहार,जनप्रतिनिधियों का सम्मान तथा मीडिया के लोगों से भी अच्छा सम्बन्ध रखनें हेतु निर्देश दिये गये।

 कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु थाना परिसर में मौजूद तथा आने जाने वाले व्यक्तियों को कोरोना रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश के शत-प्रतिशत अनुपालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।गोष्ठी के में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व समस्त शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?