पूर्व सांसद समेत दर्जनों लोगों के खिलाफ सपा नेता ने कोतवाली थाने में दी नामजद तहरीर

By: Izhar
Jul 15, 2021
216


सुल्तानपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश भर में डीजल पेट्रोल रसोई गैस के मूल्यों में दिन-प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी व चुनाव में धांधली एवं अन्य मुद्दे को लेकर प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही हैं। तो ऐसे में सुल्तानपुर जिले मैं समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से भारी संख्या में सपाइयों का जुलूस निकला और प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर ही रहे थे कि सुल्तानपुर से समाजवादी पार्टी के दो दिग्गज नेता आमने-सामने हो गए। आपको बताते चलें कि पूर्व सांसद ताहिर खान व इसौली के चर्चित सपा नेता मेराज अहमद की मुलाकात डाकखाना चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के पास हुई। जहां दोनों दिग्गज नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक के साथ गाली गलौच शुरू हो गया। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ प्रदर्शन खत्म होने के बाद मेराज अहमद वापस पार्टी कार्यालय लौट ही रहे थे की बस स्टेशन स्थित आजाद पार्क में इनकी फिर मुलाकात हो गई। सपा नेता मेरा वह मतलब पूर्व सांसद ताहिर खान से किया गया अभद्र व्यवहार का हाल जानना चाहा तो ताहिर खान व उनके भाई सलमान व दर्जनों समर्थक मेराज अहमद पर टूट पड़े और जमकर पिटाई कर दी। सपा नेता मेराज अहमद ने जैसे तैसे करके मौके से भाग निकले और अपनी जान बचाई तो वहीं सपा नेता मेराज अहमद ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल व महामंत्री सलाउद्दीन से पूर्व सांसद ताहिर खान द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार व मारपीट की शिकायत किया। सपा नेता मेराज अहमद ने इसकी शिकायत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से करने की बात कही तो वही सपा नेता ने अपने ऊपर हुए हमले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए इसकी शिकायत कोतवाली नगर थाने में पहुंचकर पूर्व सांसद ताहिर खान व उनके भाई सलमान व उनके दर्जनों समर्थकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?