बरका पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 13, 2021
337

 by:सोनू विश्वकर्मा 

 सिंगरौली/बरका :सरर्ई थाना क्षेत्र  बरका पुलिस चौकी को मिली बड़ी सफलता अवैध शराब तस्करों को किया गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं सरर्ई थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बरका के नेतृत्व में अवैध शराब तस्करी करते हुए २ आरोपी वाहन सहीत गिरफ्तार किए गए। बरका पुलिस को रात में मुखबिरों से मिली सूचना की एक बोलेरो संख्या-यू पी ६४-L४६६६ से सरर्ई तरफ से बरका की ओर आ रही है जिसमें अवैध शराब भरा है सूचना  मिलते ही बरका पुलिस प्राइवेट वाहन से तिराहे पर पहुँची तो देखा की उपरोक्त संख्या वाली गाड़ी सरर्ई तरफ से आ रही थी जिसमें २ व्यक्ति बैठे थे, जिसे पुलिस स्टाफ की सहायता से रुकवाकर घेराबंदी बनाकर आरोपीओं को गिरफ्त में लेते हुए वाहन की जांच की गई जिसमें ५ पेटी (प्रत्येक पेटी में १८०ml की  बाटल) देशी शराब और ३ पेटी (प्रत्येक पेटी में ६५०ml  की १२ बाटल) बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग-३०४०० रूपये है। पुलिस द्वारा तस्करों से जानकारी के अनुसार आरोपी-आलोक सिंह पिता-अखिलेश्वर सिंह उम्र-38वर्ष सा. चिरईडाँड़ थाना कुटम्बा जिला-औरंगाबाद(बिहार) हालः में सरर्ई थाना जिला-सिंगरौली(म.प्र.) एवं साथी आरोपी-आनंद कुमार यादव पिता-परशुराम यादव उम्र-१९ वर्ष सा. सर्राटोला थाना सरर्ई जिला-सिंगरौली (म.प्र.) जिनके पास कोई वैध दस्तावेज न होने से आरोपी के साथ-साथ वाहन सहीत अवैध शराब को अपराध क्रमांक-०५८/२०२१ व धारा-३४(२)अबकारी एक्ट के तहत मामला पंजिबध्द कर जप्त किया गया। 

इन्होंने निभाई अहम भूमिका 

चौकी प्रभारी-विजय कुमार पुष्कर स.उनि.परमहंस पाण्डेय,आर-३९२ पुष्पराज सिंह,आर-११० शंकरदीन कुशवाहा, सैनिक-अशोक कुमार पाण्डेय इन्होंने तस्करों को गिरफ्तार करने में निभाई अपनी अहम भूमिका।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?