गांव के लोगों मैं से ^कोविड-19 टीकाकरण ^पर भ्रम दूर करना जरूरी : प्रिंसिपल राजदा खातून

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 13, 2021
518


By.JawaidBinAli
 गाजीपुर : गांव में अगर सभी व्यक्ति को टीका नहीं लगा तो खतरा पूरे भारत में रहेगा इसलिए इस पर गौर करने की जरूरत है भारत के सभी नागरिकों को टीकाकरण अभियान में सहयोग देने की जरूरत है उपरोक्त बातें प्रिंसिपल राजदा खातून ने कोविड-१९ टीकाकरण कैंम में कहीं । इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 13 जुलाई को छठवीं बार भारत सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से लगने वाला टीका को मोहम्मदाबाद सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आशीष कुमार राय एवं संजीव कुमार बीएमपी की निगरानी में आज बार अली अहमद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा शम्स मॉडल स्कूल मुरकी खुर्द के प्रांगण में टीका कैंप का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर प्रिंसिपल राजदा खातून ने कहां की शम्स मॉडल स्कूल अपने आस-पास के सभी गांव में सभी लोगों को समझा कर टीका लगाने का प्रयास इसलिए कर रहा है कि अगर कोई व्यक्ति छूट गया तो इस से दोबारा महामारी फैल सकती हैl गांव के लोगों को गलत अफवाह फैलाकर भ्रमित किया गया था टीका के संबंध में जिसे सभी लोगों मैं भी अधिक पैदा हो गया है।


इसे मिटाने की जरूरत हैl इस कार्य में अजय सिंह फार्मेसिस्ट नए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बालापुर राम चरण सिंह यादव, पूनम देवी, पंकज मद्धेशिया ,जयप्रकाश, सारा जावेद ,अदनान रजा, वकार पठान, नाजिम राजा मुख्य रूप से उपस्थित थेl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?