गौवंशी व १२ बोर के तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 13, 2021
465

मो॰शौकत खां


ग़ाज़ीपुर: गहमर आर्दश कोतवाली थाना अन्तर्गत रिपोर्टिं पुलिस चौकी बारा की पुलिस ने मंगल के दिन सुबह बारा मठिया घाट से  गौवंशी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से १२ बोर का एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है । पुलिस ने अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बारा प्रधारी के पी सिंह ने मय हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर बारा मठिया घाट के पास ग्राम बारा मोहल्लाह रहमत गंज निवासी राजेश राम पुत्र बीरबल राम को एक गौवंशी के साथ गिरफ्तार किया है । तलासी के दौरान अभियुक्त के पास से १२ बोर का एक तमंचा व १२ बोर का एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। कोतवाल इंस्पेक्टर ओम प्रकाश पांडेय  ने बताया कि स्थानिय पुलिस को एक अदद गौवंशी और १२ बोर के तमंचे के साथ एक तस्कर को गिरिफ्तार करने में सफलता मिली है ।गिरिफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा कर जेल भेज दिया गया। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?