इमामे ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट ने जरूरतमंदो में राशन वितरण कर शेयर की ईद की खुशियाँ

By: Riyazul
Jun 14, 2018
386

जौनपुर इमामे ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट रजिo के संस्थापक सैयद जावेद ज़ैदी व उनके सरपरस्त मेम्बरों के द्वारा माहे रमजान के पाक महीने में गरीब, यतीम, व ज़रूरत मंद लोगो को राशन वितरण किया जा रहा है !\\r\\nजिसमे जौनपुर के अलावा गाजीपुर, बहराइच और बिहार तक इम्दाद पहुंचाने का एन जी ओ का उद्देश्य है.\\r\\nअवाम द्वारा इमामे ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट रजिo के संस्थापक सैयद जावेद ज़ैदी व उनके सरपरस्तों ,मेम्बरों के द्वारा किये जा रहे गरीबो के लिए सराहनीय कदम को अल्लाह के द्वारा भेजा गया एक फरिस्ता बताया जा रहा है ! \\r\\nइमामे ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट रजिo के संस्थापक सैयद जावेद ज़ैदी का कहना है कि हमने बड़े ही करीब से उन गरीबो की गरीबी को देखा है जिनके पास अपने बच्चो को खिलाने के लिए एक-एक अनाज के लिए दर -दर भटकते देखा है ।जिसको हर आम आदमी महसूस नहीं कर सकता !जावेद ज़ैदी का मानना है कि गरीबो की सेवा में जो ख़ुशी हम सबको मिलती है उसको हम अपने दिलो की गहराईयो से बयाँ नहीं कर सकते ! \\r\\nयही ख़ुशी यही कार्य जिनको आज आप सभी की ट्रस्ट इमामे ज़माना वेलफ़ेयर रजिo के द्वारा संस्थापक सैयद जावेद ज़ैदी के द्वारा पूरा किया जा रहा है संस्थापक सैयद जावेद ज़ैदी ने बताया कि इमामे ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट रजिoका अहम उद्देश्य बेरोजगारों को रोज़गार दिलाना है क्योंकि जो \\r\\nगरीब दूसरों पर निर्भर है वो खुद पर निर्भर हो सके एवं खुद के पैर पर खड़े हो सके और अपने माता-पिता व परिवार का खर्चा उठा सके एवं अपने आने वाली पीढ़ी को उच्चशिक्षा दिला सके गरीब लड़कियाँ की शादी करवा सके एवं बिमारो का इलाज़ करवा सके।\\r\\nइमामे ज़माना वेलफ़ेयर रजिo ट्रस्ट के संस्थापक सैयद जावेद ज़ैदी व उनके पदाधिकारी व सरपरस्त मेम्बरो से राशन वितरण के बारे में जानकारी लेने पर उन्होने साफ कहा गया कि जो हमारी ट्रस्ट करेगी वो हमारी ट्रस्ट के सरपरस्त व मेम्बरो द्वारा किसी को नहीं बताया जा सकता क्योकी जिन्हे हम इमदाद देते है उनका नाम व उनके साथ फोटो खिचवाकर उनकी समाज मे तौहिन नही कर सकते।ट्रस्ट जरूरत मंदो और गरीबो को बिना जात पात धर्म देखे इम्दाद करती है\\r\\nसूत्रों द्वारा पता चला है कि इमामे ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट रजिo के द्वारा राशन वितरण किया गया है जिसमें चावल 10 ,आटा 10,तेेल 2,चीनी 2,चाय पत्ती 250 ग्राम,सवंई 1 किलो, दाल 1किलो, चना 1 किलो, साबुन 5 पैकेट ,नमक 1 किलो ,दूध 1 किलो का पैकेट नगद पैसा भी जरूरत मंदो को दिया गया है।\\r\\nइस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन सैयद सरदार नवाब\\r\\nअध्यक्ष सैयद कबीर ज़ैदी\\r\\nउपाध्यक्ष सैयद लाडले ज़ैदी\\r\\nमहासचिव सैयद सक़लैन ज़ैदी\\r\\nमहामंत्री शेख जागीर हसन\\r\\nसरपरस्त सैयद अतहर हुसैन ज़ैदी ,सैयद दिलावर हुसैन ,सैयद मुन्तज़िर ज़ैदी,सैयद हसन जैदी,इमरान जैदी आदी मेम्बर मौजुद रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?