सिंगरौली ब्रेकिंग : ४०७ पिकप ने २४वर्षीय युवक को रौंदा जिससे हुई दर्दनाक मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 09, 2021
275

By:सोनू विश्वकर्मा/राकेश विश्वकर्मा


चितरंगी/नौडिहवा : गढ़वा थाना अन्तर्गत नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र बड़रम गाँव में हुआ बड़ा हादसा ४०७ पिकप ने २४ वर्षीय युवक को रौंदा जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक मौहरिया क्रेशर से पिकप ४०७ में गिट्टी ओभर लोड करके ले जा रहा था जिससे रोड पर चल रहे मृतक-मटरू कोल पिता-बुद्धि राम कोल को वाहन से कुचल डाला जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है जिसकी उम्र-२४ वर्ष जो की खैड़ार निवासी बताया जा रहा है,४०७ पिकप गाड़ी संख्या-UP-६४AT-६६०८ है जिसका चालक घटना घटीत ही मौके से फरार हो गया जैसे ही घटना की सूचना नौडिहवा पुलिस चौकी में हुई तो फ़ौरन घटना स्थल पर पहुँचें और मृतक के शव को बरामद कर पंचनामा तैयार करके पीएम के लिए भेज दिया गया और पिकप ४०७ वाहन को अपने कब्जे में लिया गया। 




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?