मुंबई में 65 लाख लाख से बने शौचालय के काम मे बड़ा घोटाला, छत से टपकने लगा पानी

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 07, 2021
576


by:मोहम्मद आशिफ

मुंबई : मनपा ई वार्ड अंतर्गत  नगर सेवक जावेद जुनेजा के वार्ड क्रमांक २१३  में मनपा द्वारा किया गया शौचालय अभी अभी बना और खराब हो गया है आप को बता दे कि पूरे मुंबई में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शौचालय का काम  जोर शोर से चल रहा है । जिसके कारण शौचालय बानाने में उतना ही भ्रष्टाचार किया जा रहा ऐसा ही मामला उजागर हुआ है मुंबई के मनपा ई प्रभाग क्रमांक २१३ के लंबी चल चंद्रमणि बुध्द विहार मार्ग कामठीपुरा मुंबई ८, में बने शौचालय ६५ लाख की लागत से २०१९ से कम बनना सुरू हो कर २०२० मे  बनकर तैयार हो गया। लेकिन कोविड की वजह से जनता के किए सुरू नहीं किया । जिसके कारण लोगो की शोच जाने की भरी दिक्कत होने लगी ।दिक्कता को देखते हुये मार्च २०२१ को सुरू कर दिया गया ।


शौचालय को चालू हुये करीब ३ महीने से जाने के बाद बरसात मे छत से पानी टपकने लगा। तो इस शौचालया बनाने वाली मेसर्स लंडमार्क कॉर्पोरेशन प्रा लिमिटेड दावरा काम किया गया । इस कंपनी ने शौचालय बनाने मे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है । इस मामले मे मनपा के अधिकरियों बात की गई तो अधिकारियों ने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है । इस शौचालया को चलाने वाले लोग कौन है कोई भी नहीं जानता है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?