अबू आसिम आज़मी और स्वतंत्र देव जी यूं ही मुज़फ़्फ़रनगर को याद नहीं कर रहे- शाहनवाज़ आलम

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 06, 2021
362

अबू आसिम आज़मी बताएं मुज़फ़्फ़रनगर कांड के वक़्त अखिलेश जी का सलमान खान का डांस देखना उचित था

कृषि कानूनों के कारण भाजपा से नाराज़ चल रहे जाटों को उकसाकर भाजपा के संकट मोचक न बनें 


लखनऊ : अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने सपा नेता अबू आसिम आज़मी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पर  मुज़फ़्फ़रनगर साम्प्रदायिक हिंसा पर बयानबाजी करके फिर से सांप्रदायिक ध्रुविकरण करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सपा- भाजपा एक रणनीति के तहत तीन काले कृषि कानूनों से नाराज़ चल रहे जाटों को फिर से मुज़फ्फरनगर की घटना के बहाने उकसा कर भाजपा की तरफ करने की असफल प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अबू आसिम आज़मी को मुज़फ़्फ़रनगर की याद यूँ ही अचानक नहीं आई है और ना ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यूँ ही उनके बयान पर जवाबी ट्वीट किया है। सब कुछ आपसी सांठगांठ से हो रहा है. लोग समझ रहे हैं कि सपा कैसे भाजपा के लिए संकट मोचक बनने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि अबू आसिम आज़मी साहब को बताना चाहिए कि मुज़फ़्फ़रनगर के पीड़ित मुसलमानों की फरियाद सुनने के बजाए अखिलेश यादव जी सैफई में सलमान खान का डांस क्यों देख रहे थे और इमेज बचाने के लिए राहत शिविरों के टेंटों पर बुलडोजर क्यों चलवाये गए। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?