एफसीआई गोदाम हेतिमपुर में गेहूं चोरी मामले में सोमवार को खुलासा कर चार व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

By: Izhar
Jul 05, 2021
587

जमानियां : स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित निरीक्षण भवन के पास बने एफसीआई गोदाम हेतिमपुर में  गेहूं चोरी का पुलिस ने  सोमवार को खुलासा कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार

 हेतिमपुर गांव स्थित निरीक्षण भवन के पास बने एफसीआई बीते शनिवार की रात २० बोरा गेहूं चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश कर रही थी।

इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आज सुबह करीब सवा चार बजे विकास खंड तिराहा के पास एक आटो को पकड़ा। उस पर लदा चोरी का गेहूं बरामद किया। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों पप्पू बिन्द (४०), धरमू बिंद (२५), निवासीगण हेतिमपुर‚ गणेश (३६) निवासी नई बस्ती‚ राजकुमार शाह (२८) निवासी लोदीपुर शामिल है। इनके पास से २० बोरी चोरी की गई गेहूं‚८ खाली बोरी और एक आटो बरामद किया गया। बताया कि पप्पू बिंद के विरूद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल के साथ उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार राय, रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी अमित कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह, अनिल सिंह, कांस्टेबल रवि कुमार, रत्नेश कुमार आदि शामिल रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?