बदमाशों ने कारोबारी के घर में की दस लाख लूटपाट पुलिस तफ़तीश में जुटी

By: Rajesh
Jun 12, 2018
374

बहराइच सोमवार को तड़के एक कारोबारी के घर पर धावा बोला। बदमाश अलमारी व बक्शों को खंगाल रहे थे,इस बीच खट पट की आवाज सुनकर कारोबारी जाग गया और घर में घुसे बदमाशों से भिड़ गया। बदमाशों ने उसके साथ हाथापाई की। शोर होने और ग्रामीणों की घेराबंदी देखकर बदमाश भागने लगे। बदमाशों का एक तमंचा, एक कारतूस व एक चाकू छूट गया। इस घर से बदमाश दस लाख से अधिक की सम्पत्ति लूट ले गए। जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी है। सुजौली थाने के चफरिया बाजार में कारोबारी पवन कुमार गुप्ता पुत्र रमेश कुमार के घर पर सोमवार को तड़के लगभग तीन बजे असलहों से लैस एक दर्जन बदमाशों ने धावा बोला। बदमाशों ने घर के सभी कमरों को खंगाल डाला। अलमारियों व बक्शों के ताले तोड़कर लगभग छह लाख नकदी, सोने चांदी के कीमती जेवर व अन्य सामान समेट लिया। इस बीच खटपट की आवाज सुनकर पवन व घर के अन्य लोग जाग गए। कमरों के दरवाजे खुले देख वह शोर मचाते दौड़े तो बदमाश भागने लगे। भागते समय बदमाशों का एक तमंचा, एक कारतूस व एक चाकू छूट गया। पवन ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। जिससे पवन के दाहिने घुटने में चोट आई है। पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी। लगभग आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने घटना की तहरीर दी है। वारदात में एक स्थानीय नेता जो कोटेदार भी रहे हैं, उनका हाथ होने की आशंका जताई है। उनकी कोटे की दुकान पांच जून को निरस्त हो चुकी है। पीड़ित कारोबारी का आरोप है कि तीन दिन पूर्व इसी नेता ने कारोबारी को धमकी दी थी। सुजौली के एसओ विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की तहकीकात की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।


Rajesh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?