केंद्रीय रेल मंत्री एवं मंडल रेल प्रबंधक दानापुर मंडल को पत्रक भेज कर दीनदयाल उपाध्याय नगर से दिलदारनगर, ताड़ीघाट तक ट्रेन चलने की।मांग

By: Izhar
Jul 03, 2021
229

दिलदारनगर : केंद्रीय रेल मंत्री एवं मंडल रेल प्रबंधक दानापुर मंडल को पत्रक भेज कर दीनदयाल उपाध्याय नगर से दिलदारनगर, ताड़ीघाट तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को पहले की तरह तीन बार प्रतिदिन चलवाने की मांग दैनिक यात्रियों ने की है।

मांग पूरी नहीं होने पर को लेकर सर्वदलीय रेल चक्का जाम करने का नगसर हाल्ट रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्रियों ने एलान किया।कार्यक्रम के संयोजक के रूप में विश्वगुरु भारत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव तथा राष्ट्रीय संयोजक सामाजिक संस्था पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के नेतृत्व में दैनिक यात्रियों ने हस्ताक्षर अभियान चला कर पत्रक रजिस्टर्ड डाक से रेल मंत्री भारत सरकार तथा मंडल रेल प्रबंधक दानापुर को शनिवार को भेजा।जिसमें गाजीपुर जिला अंतर्गत दिलदारनगर नगर जंक्शन रेलवे स्टेशन से ताड़ीघाट तक नियमित तीन बार प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन को रेल प्रशासन द्वारा सिर्फ एक बार ही सायं काल चलवाने से गाजीपुर और दिलदारनगर नगर, दीनदयाल नगर तक प्रतिदिन यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को सड़क मार्ग पर यात्री वाहनों का नियमित परिचालन के अभाव में भारी कठिनाइयों को ध्यान में रखकर तत्काल दो सप्ताह के अंदर उक्त ट्रेन का तीन बार प्रतिदिन परिचालन बहाल करने की मांग की गई है। साथ ही परिचालन शुरू नहीं किये जाने पर नगसर हाल्ट रेलवे स्टेशन पर सांकेतिक रेल चक्का जाम करने का सर्वसम्मति से निर्णय सर्वदलीय लिया गया।

सर्वदलीय हस्ताक्षर करने वालों में कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, पूर्व प्रधान जनक देव राय, प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी पप्पू, परशुराम राय, कमलेश तिवारी, कुंज बिहारी राय, रामप्रवेश राय,पवन कुमार गोड़, यादव, शैलेन्द्र कुमार तिवारी,बम गुरु,पवन कुमार तिवारी, रघुनाथ जायसवाल आदि शामिल हैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?