२ युवकों गिरफ्तार भारी मात्रा में गांजा के साथ नकदी बरामद

By: Izhar
Jun 30, 2021
159

दिलदारनगर :  पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत  दिलदारनगर थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह रक्सहा रेवले क्रासिंग के पास से दो युवकों को गिरफ्तार कर  उनके पास से भारी मात्रा में गांजा के साथ ही नकदी बरामद किया हैं। 

  दिलदारनगर थाना के उपनिरीक्षक दवेंद्र सिंह यादव हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े आठ बजे रक्सहा रेलवे क्रासिंग के आगे नहर पुलिया के बगल में निर्माणधीन मकानके पास दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पुरवाकोट थाना कोरई जिला जाजपुर रोड राज्य उड़िसा निवासी माइनक एवं किशन दास के पास से ४ किलो २०० ग्राम गांजा के साथ ही चोरी का १० हज़ार रुपया बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।   

 गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक के साथ कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल शत्रुन्जय यादव और कांस्टेबल विष्णु कुमार शामिल थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?