बाजारों में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 24, 2021
214


 by:मो॰.हारून 

जौनपुर नगर : जौनपुर बाज़ार मे हर दिन भारी भीड़ भाड़ से काफी दिक्कत होने के कारण जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया । जिस इलाके मे अवैध अतिक्रमण  पर कारवाई  हुई नखास,ओलांदगंज,फलवाली गली,इंदिरा मार्केट,चहारसू चौराहा,कसेरी बाजार,कोतवाली चौराहा चहारसू चौराहा आदि बाजारों के दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कोतवाली थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्रा सहित चौकी प्रभारी राज कालेज चौकी प्रभारी चंदन राय, पुरानी बाजार चौकी प्रभारी संतोष पांडे,सरायपोख्ता चौकी प्रभारी विक्रम सिंह, भण्डारी चौकी प्रभारी विवेक तिवारी, शकरमण्डी चौकी प्रभारी सहित कोतवाली पुलिस की पूरी टीम मौजूद रही, साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए उन्हें अवैध अतिक्रमण हटाने में का निर्देश दिया गया कि यदि फिर दूबारा पटरियों पर अवैध अतिक्रमण किया गया तो उन दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?