मगहर -कटसहरा मार्ग पर जानलेवा खतरनाक गढ़ढे में तब्दील

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 23, 2021
315

जिम्मेदारों के उदासीनता के चलते राहगीरों की मुश्किलें बढ़ी

by:नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर: मगहर-कटसहरा मार्ग वर्षों से मरम्मत के आभाव जानलेवा गढ्ढे में तब्दील हो गया है जिम्मेदार बार बार के अनुरोध को अनसुना कर रहे हैं।ध्यातव्य है कि मगहर-कटसहरा मार्ग गोरखपुर और संत कबीर नगर के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के आवागमन की रीढ़ है। लगभग 12 किलोमीटर लम्बी सड़क के गोरखपुर जिले के हिस्से की सड़क वहां के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के जनहितैसी नीतियों के कारण सरकार की मंशानुरूप चौड़ीकरण करते हुए गढ्ढामुक्त का निर्माण कर दिया गया है। परन्तु इसी सड़क के संत कबीर नगर जिले के मगहर से कूदवापुल तक की लगभग 4 किलोमीटर के हिस्से की सड़क खतरनाक जानलेवा गढ्ढे में तब्दील हो गई है। इसकी पहचान उखड़ी हुई गिट्टीयाँ व गढ्ढे हो गई है। जिसनें गिर कर राहगीर चोटिल हो जाते हैं।

 इस समय बरसात के कारण इन गढ्ढो में चार से छ: तक पानी भरने के कारण मुहम्दपुर कठार गाँव से होकर गुजरने वालों की व्यथा और भी नरकीय है। गाँव कों पैदल भी पार करने के लिए सौ बार सोचना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों की उपेक्षा, अनदेखी व लापरवाही के चलते मगहर-कटसहरा मार्ग की हालत दयनीय हो गई है।क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा समय समय पर विभिन्न माध्यमों से सड़क की मरम्मत के लिए अपनी बात जिम्मेदारों  तक पहुंचाई लेकिन अभी तक निराशा ही हाथ लगी और विभागीय लोग सरकार की मंशा को तार-तार कर रहे हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?