राशन माफिया के विरुद्ध ग्रामीण लामबंद, जेल भेजने की मांग

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 22, 2021
383

by : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर : जिले में गत दिनो गरीबों को मुफ्त वितरण के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए गरीबों के राशन को  सपा जिलाध्यक्ष गौहर अली आदि के ऊपर दर्ज मुकदमे में जेल भेजने में की मांग व सपाइयो द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ किए जा रहे अनर्गल प्रलाप की निन्दा करते हुए। जिलाधिकारी जिन्दाबाद करते  हुए दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगो के साथ राशन माफिया को जेल भेजने की मांग की।

ज्ञात हो कि १८ जून को प्रशासन ने छापेमरी करते हुए सपा ज़िला अध्यक्ष के ट्रक व गोदाम से करीब २८७ कुंटल सरकारी बोरे में खाद्यान्न बरामद करते हुए थाना दुधारा में धारा ४१९,४२० आदि आई पी सी तहत मुक़दमा दर्ज कराया था। तभी से जिले में राजनितिक माहौल गरम है।  इसी बीच मंगलवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी ज्ञापन देकर ज़िला अध्यक्ष व अन्य पर कार्यवाई की माँग किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?