आसन,ध्यान और प्राणायामों के साथ घर-घर गुंजायमान हुआ ओमकार की ध्वनि

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 22, 2021
405

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सप्तम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

by : नवनीत मिश्र

संत कबीर नगर: शहर से लेकर गाँव तक सप्तम अन्तराष्ट्रीय योग दिवस आसन, ध्यान और प्राणायाम के साथ घर-घर में गुंजायमान  ध्वनियों के साथ मनाया गया। २१ जून २०१५  से लगातार मनाए जा रहे योगोत्सव विगत पाँच वर्षों तक सामूहिक रूप से आयोजित होता रहा। परन्तु पिछले दो वर्षो से कोरोना संक्रमण के वजह से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराया जा रहा है। जिसके कारण अधिकांश लोग अपने घरों में रहकर ही आज के दिन विशेष रूप से निर्धारित योगाभ्यास किए और वहीं कुछ जगहों पर सीमित संख्या में लोगों ने सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए योगाभ्यास किया। 

       सोमवार को जिले में ताराचन्द महाविद्यालय, धनघटा में प्रदेश के उद्यान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान के नेतृत्व में आयोजित योग शिविर मंत्री प्रतिनिधि दीपेन्द्र पाल उर्फ मुन्नु पाल, नरेन्द्र पाण्डेय, राकेश पाठक, नाथनगर ब्लाक प्रमुख पद के प्रबल दावेदार कृष्णचन्द्र यादव "केसी" के साथ ही सैकडों लोगों ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यसियों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान ने कहा कि योग को आत्मसात करके ही सशक्त व समृद्ध युवा भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। उन्होनें स्पष्ट करते हुए कहा कि एक स्वस्थ समाज को ही मजबूत राष्ट्र की आधारशिला माना जाता है। ऐसे मे योग एक ऐसा माध्यम है। जो मनुष्य को अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने मे सहायक साबित हो सकता है।

श्री चौहान ने कहा कि आज विश्व मे भारत की प्राचीन योग के प्रति लोगों का आकर्षण बढा है। अपनी वैदिक जीवन शैली को पुनः अपना कर ही हम बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के बीच खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।नाथनगर ब्लाक के प्रमुख पद के दावेदार कृष्णचन्द्र यादव "केसी" ने कहा कि योग के सहारे हम न सिर्फ खुद को स्वस्थ्य रख सकते हैं। बल्कि अपनी वैदिक धरोहर को संरक्षित करके भारत के प्राचीन गौरव को भी वापस ला सकते हैं।

 इसीक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक डॉ॰ कौस्तुभ ने अपने अपने आवास पर योगाभ्यास कर अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।इसके अलवा अनेक संस्थाओं आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजलि योग पीठ के स्वयंसेवकों ने भी अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया। वहीं योगाचार्य अभिषेक मिश्रा ने वर्चुअली जुड़े लोगों को योगाभ्यास कराया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?