होमगार्ड की जमीन पर दबंग परिवार द्वारा किया जा रहा कब्जा, पुलिस मौन

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 20, 2021
532


सिकरारा थाने से निराश होमगार्डो ने अपनी जमीन बचाने के लिए न्याय की उम्मीद में उच्चाधिकारियों के यहां लगाई गुहार



बरईपार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर हमेशा चाक चौबंद रखने हेतु अफसरों को आये दिन निर्देश देते रहते है। साथ ही सरकार खुद माफियाओ व दबंगों के विरुद्ध कानून का डंडा चलाती रही है लेकिन आज खुद कानून की नौकरी करने वाला एक होमगार्ड दबंगों के बीच कराह रहा है। जिसने अपने स्थानीय थाने से लेकर उच्चाधिकारियों तक अपनी जमीन को बचाने के लिए आज न्याय की उम्मीद में दर-दर की ठोकरें खा रहा है।

इसका जीता जागता उदाहरण सिकरारा थाना क्षेत्र में बाकी गांव में देखने व सुनने को पर्याप्त है। उक्त गांव निवासी एक दबंग किस्म के परिवार द्वारा अपने ही गांव के गरीब परिवार की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त प्रकरण में सबसे आश्चर्य की बात यह है कि गरीब परिवार के दो सदस्य होमगार्ड की नौकरी करते है, फिर भी सिकरारा पुलिस उसकी मदद नही कर रही है। इसके पीछे क्या वजह हो सकती है यह तो पुलिस ही बता सकती है।

लेकिन उक्त जमीनी प्रकरण को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पुलिस जब अपने ही परिवार के सदस्यों की रक्षा नही कर पा रही है तो दूसरे लोगों की सुरक्षा कैसे करेंगी ? पीड़ित होमगार्ड अपनी जमीन को बचाने के लिए स्थानीय सिकरारा थाने पर गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसकी वजह से वह उच्चाधिकारियों के यहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगता फिर रहा है। इस विषय में बताते चलें कि उक्त गांव निवासी होमगार्ड संजय कुमार सिंह व अरुण कुमार सिंह होमगार्ड की नौकरी करते है। इनकी ७७१ गाटा संख्या की जमीन सिकरारा-शीतलगंज मार्ग पर केएनसिंह इंटर कॉलेज के बगल सड़क के किनारे उत्तर दिशा में स्थित है। जिसमे उक्त लोग पुश्तैनी खेती-बाड़ी करते चले आ रहे है कि विपक्षीगण मनोज कुमार सिंह जो केएनसिंह के नाम से इंटर कॉलेज चलाता है और कॉलेज के पीछे उसकी जमीन है जबकि उसके ठीक सामने सड़क की पटरी पर होमगार्डो की जमीन है,

जिस पर वह जबरदस्ती कब्जा करके सामने आना चाहता है, कि बीते 31 मई को वह अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर लेकर आया और होमगार्डो के हिस्से की जमीन वह जोतने लगा, जिससे उसमे बोई गई सारी फसलें नष्ट हो गई। पीड़ित ने थाने पर इसकी सूचना दी, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद ६ जून को जब दोनों होमगार्ड ड्यूटी पर चले गए तो उसी समय उक्त दबंग लोग ट्रैक्टर लेकर मिट्टी पाटने लगे तो पीड़ित पक्ष की महिलाओं ने रोकने का प्रयास किया जिस उक्त लोगों ने मारने के लिए दौड़ा लिया।

जिसकी सूचना देने होमगार्डो की पत्नी रेनू सिंह व प्रीति सिंह जब थाने पर पहुंची तो पुलिस ने अपनी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए मनोज सिंह सहित उक्त दोनों महिलाओं का १५१ में चालान कर दिया। लेकिन उधर दबंगों ने मिट्टी पाटकर खेत में गाड़ी गई नल को भी तोड़ दिया। स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता व दबंगों के चंगुल से अपनी जमीन को मुक्त कराने के लिए उक्त दोनों होमगार्ड न्याय की उम्मीद लिए उच्चाधिकारियों के यहां चक्कर कॉट रहे है।

लेकिन इस समय हमारे जिले के नए कप्तान जमीन संबंधी विवाद के प्रति काफी संवेदनशील है। अब यह देखना है कि कितने जल्दी दबंगों के चंगुल से होमगार्डो की जमीन को मुक्त करा सकते है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?