एकतरफा प्यार मे घर मे सो रही युवती की गला रेत कर हत्या

By: Izhar
May 18, 2021
199


जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के जमदरा गांव में रविवार रात कमरे में सो रही युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। कमरा अंदर से बंद था। घरवाले सुबह उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। कमरे के अंदर बिस्तर पर युवती का खून से लथपथ शव पड़ा था। मां की तहरीर पर पुलिस ने फुफेरे भाई के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

आरोप है कि एकतरफा प्यार में उसने युवती की हत्या की है। एसपी राजकरन नय्यर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और शीघ्र ही हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया। जमदरा गांव निवासी लालमणि मुंबई में रोजगार करते हैं। घर पर पत्नी अपने बेटों और बेटियों के साथ रहती हैं। रविवार की रात पुत्री प्रियंका (20) खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई।

मां और दोनों भाई बरामदे में सो गए। सुबह प्रियंका काफी देर तक बाहर नहीं आई तो परिवार के लोग जगाने के लिए उसके कमरे में गए। कमरा बंद होने पर भाई ने किसी तरह अंदर प्रवेश किया तो वहां की स्थिति देखकर सन्न रह गया। प्रियंका का शव खून से लथपथ पड़ा था। कमरे में भी चारों तरफ खून था।

किसी धारदार हथियार से उसके गर्दन पर वार किया गया था। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। चार दिन पहले ही प्रियंका की बड़ी बहन रंजना का दोंगा हुआ था। इस घटना से लोग स्तब्ध हैं। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतका की मां विद्या देवी ने सगे भांजे भुसौडी गांव निवासी गौरीशंकर पर हत्या का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक एकतरफा प्यार में वह शादी करना चाहता था। एक सप्ताह पहले ही उसने शादी न करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। 

पुलिस ने लिखवाई दो तहरीर पुलिस ने पहले मृत युवती के मामा से तहरीर लिखवाई। इसमें किसी को नामजद नहीं किया गया था। कुछ देर में ही यह तहरीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई। बाद में युवती की मां विद्या देवी ने दूसरी तहरीर दी, जिसमें सगे भांजे को नामजद किया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है।

मामले में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि  मृतका की मां की तहरीर के आधार पर मृत युवती के फुफेरे भाई के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की असल वजह सामने आएगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?