हत्या से सम्बन्धित मामले में प्रकाश में आयी अभियुक्ता को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
May 11, 2021
257

भेलसर:थाना मवई के सैमसी गांव में दो दिन पूर्व हुई किसान की हत्या के मामले में थाना मवई की पुलिस ने एक आरोपी को ग्रिफ्तार कर लिया है। बीते :७/८ मई की रात को रामनाथ कोरी पुत्र विदेशी कोरी निवासी ग्राम सैमसी थाना मवई की हत्या के आरोपी मृतक का सर काट ले गए थे।थाना मवई की पुलिस ने हत्या से सम्बन्धित प्रकाश में आयी अभियुक्ता श्रीमती राजरानी पत्नी धोखई निवासी ग्राम सैमसी को ग्रिफ्तार कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा रविवार ९/५/२१ समय ४ बजे घटनास्थल के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्ता की निशानदेही पर तंत्र मंत्र के उदेश्य से एक चबूतरे में गाडे गये मृतक के शव से गायब सिर को बरामद किया गया।बताया कि हत्या के मामले में स्थानीय थाना पर मु.अ॰स ११०/२०२१ धारा ३०२/२०१/३४ भा॰द.वि॰ के अंतर्गत मृतक के भतीजे की तहरीर पर धोखई पुत्र अलखू के विरुद्ध नामजद मुक़दमा पंजीकृत है।पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रसाद यादव के साथ,व॰उ॰नि॰ रामचेत यादव,उ॰नि॰ विनय कुमार यादव,हे.का॰ नरेन्द्र यादव,का जितेन्द्र यादव,मंकेश्वर गिरी,म का नेहा चौहान व प्रिया शामिल रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?