पैसे के दम पर और झूठा सपना दिखाने वाले प्रतियाशीयों को बखूबी समझी जनता

By: Izhar
May 08, 2021
476

दिलदारनगर : पंचायत चुनाव परिणाम देखने के बाद पता चला कि जनता पहले से जागरूक हो गयी हैं।पैसे के दम पर और झूठा सपना दिखाने वाले प्रतियाशीयों को बखूबी समझ गयें हैं।इसलिए उनको दरकिनार कर के अपने गांव के लिए एक योग्य शिक्षित एवं कर्मठ ईमानदार व्यक्ति चुन्ना पंसद करते हैं ऐसा हि  इस पंचायत चुनाव में देखने को मिला। वहीं ग्राम सभा फरीदपुर के पंचायत चुनाव में प्रधान पद के प्रतियाशी अरशद ने १७४ वोट प्राप्त किया। वहीं जनार्दन प्रजाति ने १२९ वोट प्राप्त किया ।अरशद ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी को ४५ वोटों से हरा कर जीत हासिल किया।वहीं ग्राम प्रधान अरशद ने बताया कि गांव के लोगों ने हमपे भरोसा करके गांव की बागडोर उनके हाथों में सौंपा हैं। गांव के विकास के बाबत अरशद ने बताया कि तमाम मूलभूत जरुरतों को पूरा करने के साथ साथ इस गांव को एक माडल गांव के तर्ज पर विकसित किया जायेगा।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?