कोविड-१९ टीकाकरण के लिए अब कराना होगा ऑनलाइन पंजीकरण सोमवार से जिले के केन्द्रों पर बिना पंजीकरण नहीं होगा टीकाकरण

By: Izhar
May 07, 2021
283

गाजीपुर :जिले में ४५ साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का लिए ऑन स्पॉट पंजीकरण करके कोरोना टीकाकरण की सुविधा को अब बंद कर दिया गया है। यह निर्णय टीकाकरण केन्द्रों पर भीड़ को कम करने के लिए शासन द्वारा लिया गया है। सोमवार से ४५ वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को टीकाकरण की पहली डोज ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही दी जाएगी। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश द्वारा वृहस्पतिवार (६ मई) को शासनादेश जारी कर जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया गया है। केन्द्रों पर लाभार्थियों की संख्या बढ़ने से टीकाकरण में दिक्कतें आ रही थीं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा को बंद कर दिया है।  

एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि ४५ वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का प्रथम डोज के टीकाकरण का कार्य जोकि पूर्व में ऑन स्पॉट के जरिये किया जा रहा था, अब उसे बंद कर ऑनलाइन पंजीकरण के पश्चात ही टीकाकरण किए जाने के निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। सोमवार से ४५ वर्ष से ऊपर के उन व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा जो पूर्व से ऑनलाइन पंजीकरण कर आए होंगे । उन्होंने बताया कि प्रथम टीकाकरण करवा चुके व्यक्तियों का दूसरे डोज का टीकाकरण का कार्यक्रम पूर्व की भांति नियमित रूप से पहले की तरह चलता रहेगा । अभी तक ४५ वर्ष से ऊपर के नागरिकों को टीकाकरण केंद्र पर जाकर सीधे पंजीकरण कराने और टीका लगवाने की सुविधा दी गई थी। उन्होने बताया कि जनपद में अब तक ११४७५ हेल्थ केयर वर्कर,११९६५ फ्रंटलाइन वर्कर एवं ४५ साल से ऊपर के ११२८११ नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है जो लक्ष्य के सापेक्ष ६२फीसदी है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?