जिला प्रशासनअंडरवाल्ड माफिया छोटा राजन की मौत की खबर

By: Izhar
May 07, 2021
196

नई दिल्ली : तिहाड़ जेल प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि अंडरवाल्ड माफिया छोटा राजन की मौत की खबर सही नहीं है। राजन २२ अप्रैल को तिहाड़ जेल में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था और उसे २४ अप्रैल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने बताया की तिहाड़ जेल के कैदी राजेंद्र सदाशिव निकलजे उर्फ छोटा राजन की मौत की खबर गलत है। छोटा राजन पर करीब ७० से अधिक मामले चल रहे है पत्रकार जेड़े की हत्या का मामले मे उम्र कैद भी हुई है ।राजन (६१) को २०१५  में इंडोनेशिया में बाली से प्रत्यर्पित किया गया था। भारत आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और वह तब से उच्च सुरक्षा वाली जेल में है। 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?