शांति भंग की धारा में पुलिस ने किया सात लोगों का चालान

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 26, 2021
243

भेलसर : मवई पुलिस ने दो गांवों से सात लोगों को शांति भंग की आशंका में चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि ग्राम मवई में रशीद अहमद तथा महबूब आलम के बीच छज्जा निकालने को लेकर तनाव हो गया था।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को पकड़ कर थाने ले आयी इसी प्रकार ग्राम कुशहरी में रामफेर विश्वकर्मा तथा मो॰ कलीम के बीच जमीन पर भैंस बांधने को लेकर विवाद हो गया।पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों पकड़ कर थाने ले आयी।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि गिरफ्तार किये गये सभी सात लोगों को शांति भंग की आशंका में धारा १५१ के तहत चालान कर दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?