पकड़िया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला सहित चार की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 20, 2021
297

गांव को कराया जा रहा है सेनीटाइज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डाला डेरा


भेलसर : रुदौली तहसील क्षेत्र के पकड़िया गांव में दो दिन के अंदर एक महिला सहित चार लोगों की विभिन्न बीमारियों के चलते संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई।३० घंटे में चार लोगों की हुई मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया।उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस ने गांव का जायजा लेकर पूरे गांव को सेनीटाइज कराया।साथ ही लोगों से एहतियात बरतने की अपील की।

शनिवार की रात पकड़िया गांव निवासी जगरूप (६०)पुत्र हीरालाल को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।थोड़ी देर बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई।परिजन डाक्टर के पास लेे जाने की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक उनकी मौत हो गई।इसी तरह गांव निवासी हारून (५५)पुत्र अहमद अली की साल भर पहले बाई पास सर्जरी हुई थी।शनिवार को अचानक तबियत खराब होने पर हारून की भी मौत हो गई रविवार को निर्मला देवी(५५)पत्नी भगवान दास की हार्ट अटैक से चट पट मौत हो गई।इसी दिन नानहू रावत(५५)पुत्र तुलसी राम लगभग चार वर्ष से पैरालाइसिस की बीमारी से जूझ रहे थे।रविवार को अचानक हालत बिगड़ने पर उनकी भी मौत हो गई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर के अधीक्षक डॉ. पीके गुप्त ने बताया कि सभी लोग बुजुर्ग थे।

सबकी मौत बीमारी के चलते हुईं है।उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने बताया कि चारों की मौत स्वाभाविक रूप से हुई है।जिसमें दो बुजुर्ग पैरालाइसिस की बीमारी से पीड़ित थे।जबकि अन्य दो लोग सांस व हृदय रोग से पीड़ित थे।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम से वार्ता कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?