क्या उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत ,अन्य पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव ,,पूरे भारत के गांव ,गांव शहर शहर श्मशान घाट बनाएगा ??

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 18, 2021
182

By जावेद बिन अली 

 लखनऊ : भारत के इतिहास में केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ तमाम राजनीतिक पार्टियों हिसाब साफ तमाम गोदी मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के भी नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि इस इस कोविड-19 की महामारी में सत्ताधारी के साथ-साथ विपक्ष के लोगों ने भी मुखर होकर आवाज नहीं उठाई थी एक तरफ आदरणीय प्रधानमंत्री क्या कहते हैं और उनके जनसभा में क्या होता है इस पर सवाल उठाया गया होता तो प्रधानमंत्री को अपने निर्णय में सुधार करने का मौका मिलता होताl 

उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनाव के फार्म भरे जा रहे हैं और पंचायती चुनाव भी कराया जा रहा है! सभी सत्ताधारी पाटिया और विपक्ष की पार्टियां इस जुर्म की भागीदारी होगी !जिस तेजी से मौत हो रही है हरिद्वार के कुंभ मेले के माध्यम से पूरे भारत में कोरोनावायरस गंगा के पानी से गांव गांव शहर शहर बहुत जल्द पहुंचने वाला है!


कोई ऐसा गांव नहीं होगा जहां शमशान घाट ना बनाया जाए और यह हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री पिछले लोकसभा में खूब कब्रिस्तान और श्मशान घाट का जिक्र किया थाl अब उन्हें मजबूरन बनाना पड़ेगाl जिस माकस के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश का पालन नहीं करने वाले को प्रथम बार १००० दूसरी बार पकड़े जाने पर १०००० का जुर्माना घोषित किया है ।यह निर्णय स्वागत पुण है ।

हमारे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मार्क्स के बारे में क्या कह चुके हैं। इसके बारे में एक बार आदरणीय मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए था ।इसके अलावा पूरे भारत के विधानसभा चुनाव में आदरणीय प्रधानमंत्री, आदरणीय गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी को भी विगत तमाम रैलियों को संबोधन के अवसर पर आपने अपने भीड़ की फोटोग्राफ की फुटेज एक बार जरूर देखनी चाहिए !

।कथनी और करनी में फर्क होने पर जनता में अविश्वास पैदा होता है ।और यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। यह सच है गोदी मीडिया यह सवाल नहीं पूछ रही है ।विगत कुछ दिनों पहले जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विकासखंड में एसडीएम, खंड विकास अधिकारी ,एवं डीएम के सामने एक सुर होकर लोगों ने कहा था नामांकन फार्म अधिक धन लेकर बेचा जा रहा है ।हद तो यह है। कुछ पत्रकार मौजूद होने के बावजूद भ्रष्टाचार की एक लाइन खबर लिखना मुनासिब नहीं समझा ।

इस बात की उजागर करने वाले कुछ पत्रकारों के एसडीएम डीएम एवं वीडियो साहब कोई भी इंफॉर्मेशन देने को तैयार नहीं है। विशेष सूत्रों से मालूम हुआ है मोहम्मदाबाद में ग्राम प्रधान के ५९७, क्षेत्र पंचायत सदस्य के ४४० एवं ग्राम प्रधान सदस्य ३२१ का आज नामांकन हुआ । एक तरफ सरकार माकस माकस जरूरी २ गज की दूरी जरूर टीवी पर विज्ञापन आ रहे हैं ।लेकिन हालात क्या है ?

आप चित्र भी देख सकते हैं। दूसरी तरफ पर्चा दाखिला करने वालों की यह हालात है

स्कैनिंग टेस्ट के माध्यम से भांवरकोल एवं महमूदाबाद में काफी लोगों को चिन्हित किया गया है

चुनाव तो हो जाएंगे। लेकिन पूरे गांव में क्या हालात उत्पन्न होंगे ?आने वाला समय ही बता पाएगा !अभी भी राज्य सरकार को चुनाव स्थगित करने लोगों की जान से खिलवाड़ ना करें। भारत के नागरिक हैं !चुनाव कोरोना बम फूटने पर ताली ,थाली एवं दिया प्रधानमंत्री के आग्रह पर जरूर करेंगे लेकिन लाभ नहीं मिलेगा भारतीय आजादी के बाद सबसे अधिक मौत की संख्या होगी 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?