भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी देने वाला तमन्चे के साथ गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 03, 2021
297

by : अब्दुल जब्बार 

भेलसर : मवई पुलिस ने भाजपा नेता को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को तमन्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि बाराबंकी जनपद के थाना असन्दरा के ग्राम जरौली निवासी पवन कुमार मिश्रा पुत्र अशोक कुमार ने गुरुवार को भाजपा नेता तेज कुमार तिवारी को फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी।तेज कुमार तिवारी ने मवई थाना पहुंच कर पवन मिश्रा के विरुद्ध तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा ५०७ के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि आरोपी मवई चौराहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के निकट खड़ा है।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने तत्काल उपनिरीक्षक अशोक कुमार,हेड कांस्टेबल देवतनन्द सिंह,सिपाही दयानन्द यादव के साथ पहुंच कर आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया।जामा तलाशी लेने पर उसके पास एक तमन्चे १२ बार तथा तीन जीवित कारतूस मिले।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना असन्दरा में इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज थे।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पवन को ३/२५ आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?