To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
भेलसर: पटरंगा थाना की पुलिस टीम ने पासिनपुरवा मजरे खण्डपिपरा गांव में बुधवार को एक सौ चालीस लीटर अवैध शराब के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा आबकारी अधिनियम के तहत स्थानीय थाना पर आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया।
जानकारी के अनुसार रूदौली सर्किल के थाना पटरंगा क्षेत्र की पुलिस टीम एसएसपी शैलेश पाण्डेय के निर्देशन में अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अभियान चला रही थी।तभी सूचना मिली कि थाना पटरंगा क्षेत्र के ग्राम पासिन पुरवा में अवैध कच्ची शराब का धंधा चल रहा है।सूचना मिलते ही एसडीएम विपिन कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ॰ धर्मेन्द्र यादव व कोतवाल आरके राणा के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधाकर यादव,उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव,जितेन्द्र यादव,हरिवंश यादव,हेड कांस्टेबल सगीर अहमद,कांस्टेबल अनिक कुमार,राम किशुन यादव,आशीष यादव,संदीप पाल,राजकुमार यादव,अशोक बघेल,महिला पूजा सिंह के साथ पासिन पुरवा गांव पहुँच १७० लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ सात आरोपियों जगदीश पुत्र रामसुमिरन,रामकरन पुत्र हरिभजन,जगन्नाथ पुत्र जगपाल,राजेश पुत्र फतेह बहादुर,महेश पुत्र हरिभजन,जगराम पुत्र राजकुमार,हरिराम पुत्र महाराज दीन निवासी पासिन पुरवा मजरे खण्ड पिपरा पटरंगा को गिरफ्तार कर लिया।तलाशी लेने पर सातो अभियुक्तों के पास से बीस बीस लीटर अवैध शराब बरामद किया तथा मुकदमा अपराध संख्या ६६/२१ धारा ६०,६७/२१ धारा ६०,६८/२१धारा ६०,६९/२१धारा ६०,७०/२१की धारा ६०,७२/२१ धारा६०व,७२/२१की धारा ६० आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers