सर्व एकता मंच की दूसरी सभा दिल्ली मे

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 24, 2021
267


Byजावेद बिन अली 

नई दिल्ली:महेंद्र पासवान राष्ट्रीय अध्यक्ष मजदूर किराएदार विकास पार्टी के कार्यालय नई दिल्ली मे हुई। जिसमें दर्जनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा सर्व एकता मंच की सदस्यता ग्रहण की मंच के सदस्यों ने तय किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव २०२२ के लिए जोश खरोश से चुनाव मैदान मे उतरना हैं ।परिणाम सर्व एकता मंच के पक्ष मे होगें ।सभा को सम्बोधित करते हुए मंच के संस्थापक व संयोजक तथा नेशनल अमन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ॰ अनवर सलीम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब मंच के रुप मे गंठित तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी।


सर्व एकता मंच ने कुछ लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जिसमें प्रीति सक्सैना को दिल्ली प्रदेश महिला विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनाया सभा का सभापतित्व युनाइटेड इडिया पार्टी के इम्तियाज हुसैन जी ने मंच का संचालन युवा जन क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नसीर इदरीसी ने किया मंच मे मौजूद खुसरों सेना के पार्टी के महासचिव आबिद हुसैन ,लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल पाचाल विश्कर्मा जी उपस्थित रहे समता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक खान ,फरहत अली इदरीसी न्यू जनता औटो एवं ई रिक्शा चालक ट्रेड यूनियन व कोषाध्यक्ष मंच ने सभा को संम्बन्धित कर उनमें जोश भरा मिटिंग मे मौजूद थे। 

ठाकुर पासवान जी.परशुराम जी.सौरभ शुक्ला जी रुकसाना अंसारी.निरंजन कोली.सज्जाद हुसैन एडवोकेट साहब सुशील गुप्ता जी.दिनेश जी .सुभाष रस्तोगी.संदीप कुमार. कय्यूम इदरीसी .फरहत इदरीसी.कालीचरण जी.विजय कुमार राय,के एस विष्ट, माता सन्तोष रानी जी आदि लोग उपस्थित रहे।।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?