भारतीय किसान यूनियन ने ट्रैक्टर चोरी व घटतौली को लेकर रौजागांव चीनी मिल पर किया प्रदर्शन

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 14, 2021
318

भेलसर : बलरामपुर रौजागांव चीनी मिल परिसर से लगभग चार दिन पूर्व मिल पर गन्ना तौल कराने आए किसान का ट्रैक्टर चोरी होने व मिल के कांटे पर की जा रही घटतौली को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे अपने कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के सैकड़ो किसानों साथ शनिवार को रौजागांव चीनी मिल मेन गेट पर धरना प्रदर्शन किया।धरना के दौरान किसानों ने मिल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने मोके पर पहुँचे रुदौली एसडीएम विपिन कुमार सिंह को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया।

धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दूबे ने कहा कि ८/९मार्च की रात खंडासा थाना क्षेत्र के ग्राम सिड़सिड़ पूरेअडली निवासी हरिकेश पांडेय अपने साथियों के साथ चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति करने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली पर गन्ना लादकर आए थे।किसान ने मिल यार्ड में ट्रैक्टर-ट्राली लाइन में खड़ी कर भोजन करने गया था।लौटकर आया तो किसान का स्वराज ट्रैक्टर गायब था वहां पर गन्ना लदी ट्राली ही खड़ी मिली।किसान इसकी शिकायत करने जब गार्ड के पास गया तो मिल कर्मियों ने किसान को मारा पीटा।दूसरे दिन पीड़ित किसान हरिकेश पांडे ने रुदौली कोतवाली में उक्त घटना की तहरीर देकर मिल कर्मी विकास सिंह व अज्ञात के खिलाफ धारा ३७९,३२३ में अभियोग पंजीकृत कराया था लेकिन अभी तक किसान का ट्रैक्टर पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है।

चीनी मिल के अंदर से ट्रैक्टर चोरी गया है इसलिए ट्रैक्टर की भरपाई चीनी मिल द्वारा की जाए।दुबे ने कहा कि चीनी मिल के कांटो पर किसानों की गन्ना ट्राली में साढ़े चार क्विंटल गन्ना कम तौला जा रहा है।एक किसान अपना गन्ना बाहर के कांटे पर तौल कराकर चीनी मिल के कांटे पर तौल कराई तो साढ़े चार क्विंटल गन्ना कम निकला।जब किसान ने घटतौली को लेकर हंगामा करना शुरु किया तो किसान की ट्राली का गन्ना जबरन खाली करवा दिया गया।अब तक जितने किसानों के गन्ना ट्रालियां की तौल हो चुकी है।सभी किसानों को साढ़े चार क्विंटल की बढ़ोत्तरी दी जाए।प्रदेश सचिव ने  कहा कि पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गावं से ३ मार्च को एक लड़की गायब हो गई लेकिन पुलिस अभी तक लड़की को बरामद नहीं कर सकी है।इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो किसान मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?