विधायक ने बहुप्रतीक्षित बेतवा पुल व सड़क का किया लोकार्पण

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 14, 2021
202

भेलसर : रुदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर स्थित बेतवा पुल व सैदपुर अमानीगंज मार्ग से काली गोसाई संपर्क मार्ग का शनिवार को रुदौली विधायक राम चन्द्र ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर लोकार्पण किया।इस अवसर पर रुदौली एसडीएम विपिन कुमार सिंह,सीओ रूदौली डॉ धर्मेंद्र यादव,जेई रिजवान अहमद उपस्थित रहे।

विधायक ने बताया कि बेतवा पुल मार्ग रुदौली अमानीगंज व मिल्कीपुर को जोड़ती है।इस सड़क के बन जाने से इस क्षेत्र को लोगों को अपने सगे संबंधियों तथा अन्य जरूरी जगहों पर जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।उन्होंने कहा की यह सड़क अमानीगंज मार्ग से मिल्कीपुर क्षेत्र के स्थानों को जोड़ेगी।कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के नारे को मूर्त रूप दे रही है।साथ ही उन्होंने सरकार की उपलब्धिया गिनाई गई।

इस मौके पर इस मौके पर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह,सीओ डॉ धर्मेंद्र यादव,दिनेश पांडेय,निर्मल शर्मा,भाईलाल यादव,अजय शुक्ला,राम मूरत पांडेय,श्रीनाथ यादव,राकेश तिवारी,कृष्ण सागर पाल,समाजसेवी जगन्नाथ यादव,शीतला प्रसाद शुक्ला,ललित विश्वकर्मा,उमाशंकर सिंह,वंशीधर दुबे,बृजनन्दन यादव,वैजनाथ यादव,गुड्डू पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?