To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
by: अब्दुल जब्बार
भेलसर ; भारतीय किसान यूनियन ने रौजागांव चीनी मिल में हो रही लगातार घटतौली और गन्ना तौलाने आए किसान का ट्रैक्टर चोरी होने व किसानों की पिटाई के विरोध में शनिवार को चीनी मिल रौजागांव के घेराव का निर्णय लिया है।वहीं मिल प्रशासन ने भारतीय किसान यूनियन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दुबे ने चीनी मिल पर हो रही घटतौली का आरोप लगाते हुए कहा कि एक किसान राम नरेश पुत्र अयोध्या प्रसाद अपना गन्ना मिल परिसर ले जाने से पूर्व अपने गन्ने की धर्म कांटा पर तौल कराया तो १११ कुंतल गन्ना मय ट्रैक्टर ट्रॉली की तौल बताई गई और जब मिल परिसर के अंदर लगे कांटा नम्बर तीन पर तौल कराई गई तो १०६.६०कुंतल की पर्ची किसान को थमा दी गई।जिसमें ४.६० कुंतल कम पाया गया।श्री दूबे का आरोप है कि किसान ने जब घटतौली का विरोध किया तो बुधवार को हुई बारिश व रात का फायदा उठाते हुए मिल समिति के सचिव द्वारा ट्रॉली को जबरन खाली करा दिया गया। दूबे ने मिल प्रशासन के विरुद्ध घटतौली पर एफआईआर दर्ज की जाने की मांग की है। दूबे ने कहा यदि ऐसा न किया गया तो क्षेत्र के किसान १३ मार्च को आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
मिल प्रशासन का आरोप है कि भारतीय किसान यूनियन नेता दिनेश दुबे जरायल खुर्द एवं बाहर से बुलाए गए अपने साथियों के साथ चीनी मिल में तौल हेतु आई हुई गन्ने से लदी ट्राली को चीनी मिल में स्थापित कांटा नंबर ३,४ एवं चीनी कांटे पर तौल की शुद्धता की जांच के उद्देश्य से सचिव गन्ना समित गनौली की उपस्थिति में तौल कराया गया जिसमें सभी कांटो पर ट्राली का वजन समान प्रदर्शित करता हुआ पाया गया।भारतीय किसान यूनियन नेता दिनेश दुबे एवं उनके साथियों के द्वारा चीनी मिल प्रबंध तंत्र पर दबाव बनाने के उद्देश्य से उक्त के संदर्भ में भ्रामक प्रचार प्रसार किया जा रहा है तथा गन्ना किसानों को भी इनके द्वारा गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।जिला गन्ना अधिकारी अयोध्या द्वारा मौके पर पहुंचकर किसान नेता तथा कृषकों को संतुष्ट किया गया।साथ ही भविष्य में संदेह की स्थिति में सबसे पहले उनको सूचित करने को कहा।मिल प्रबंधन के द्वारा गन्ना किसानों को विश्वास दिलाया गया की किसी भी परेशानी की स्थिति में मिल प्रबंध तंत्र सदैव किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा और सहयोग करेगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers